जबलपुर. जबलपुर के रानीताल साई स्पोर्ट्स सेंटर (स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) से रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर आयी है. यहां खेल सीखने आए खिलाड़ी गुंडागर्दी कर रहे हैं. उन्होंने हॉस्टल के ही अपने जूनियर खिलाड़ी को लोहे की रॉड से मार मार कर अधमरा कर दिया. वजह सिर्फ ये है कि जूनियर खिलाड़ी अच्छा खेलता है इसलिए उसकी प्रतिभा से वो ईर्ष्या करने लगे. आरोपी सीनियर खिलाड़ियों को हॉस्टल से निकाल दिया गया है.
जबलपुर के रानीताल स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सेंटर में एक नाबालिग कराते खिलाड़ी को बेरहमी से पीटा गया. आरोप है कि सीनियर खिलाड़ियों ने नाबालिग खिलाड़ी को केवल इसलिए बेरहमी से पीटा क्योंकि वह उसकी खेल प्रतिभा से दुर्भावना रखते हैं. बैतूल जिले का रहने वाला नाबालिग पिछले 1 साल से जबलपुर साईं स्पोर्ट्स क्लब में कराते का प्रशिक्षण ले रहा है.
जूनियर खिलाड़ी से ईर्ष्या
बीते दिनों जन्मदिन के मौके पर नाबालिग के साथ कुछ खिलाड़ियों ने हंसी मजाक में हल्की-फुल्की मारपीट की. उसी दौरान कुछ सीनियर खिलाड़ी वहां आ पहुंचे और उन्होंने लोहे की रॉड से नाबालिग पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिए. खिलाड़ी को इतनी बेरहमी से पीटा गया कि वह बेहोश हो गया. मारपीट की खबर जब हॉस्टल के बाकी लोगों को लगी तो उन्होंने आनन-फानन में पीड़ित को अस्पताल में भर्ती करवाया. इस घटना की जानकारी जब नाबालिग के पिता को लगी तो वह बैतूल जिले से भागे भागे जबलपुर पहुंचे. वहां इसकी शिकायत साई के अधिकारी और पुलिस से की है.
आपके शहर से (जबलपुर)
सीनियर खिलाड़ी हॉस्टल से निकाले गए
जूनियर खिलाड़ी के पिता का आरोप है कि कुछ सीनियर खिलाड़ी उनके बेटे से दुराभाव रखते हैं. इसी वजह से उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई. हालांकि इस घटना के बाद साई स्पोर्ट्स क्लब के अधिकारियों ने मारपीट करने वाले चार सीनियर खिलाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें हॉस्टल से बाहर कर दिया है. आगे और सख्त कार्रवाई के लिए क्लब के वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखा है. इस मामले में पीड़ित खिलाड़ी के पिता का कहना है आरोपी सीनियर खिलाड़ियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी होनी चाहिए जिससे भविष्य में कोई भी सीनियर अपने जूनियर्स के साथ इस तरह का व्यवहार करने की सोच भी सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jabalpur Police, Madhya pradesh latest news, Sai, Sports news
FIRST PUBLISHED : March 06, 2023, 16:04 IST
