Modinagar | निष्काम सेवक जत्थे के द्वारा प्रत्येक महीनें के अंतिम शनिवार को नाम सिमरन की शुरूआत की गई है। यह नाम सिमरन गोविन्दपुरी स्थित निष्काम भवन में आयोजित किया जायेगा। उसी क्रम में प्रथम नाम सिमरन का आयोजन किया गया। संस्था के सरंक्षक चानन लाल ढींगरा के अनुसार इस नाम सिमरन में शबद कीर्तन, नाम बाणीं और गुरमत ज्ञान का प्रचार-प्रसार करने के साथ-साथ मानवीय सेवाओं पर अरदास भी की जायेगी जिसमें अस्वस्थ मरीजों के जल्द स्वस्थ होनें की कामना की जायेगी। संस्था के अध्यक्ष जसमीत सिंह नें विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि निष्काम भवन से इंमेरजेंसी के चलते 24सौ घंटे पेशेंट बेड, व्हीलचेयर, ऑक्सीजन कंसट्रेटर, बाॅय-पेपध्सी-पेप मशीन इत्यादि चिकित्सकीय उपकरण मरीजों को निशुल्क उपलब्ध कराए जाते है तो उन सभी मरीज जिन्होने इनमें से कोई भी सेवा निष्काम भवन से ली होगी प्रथम नाम सिमरन में ऐसे ही बारह मरीजों की संयुक्त अरदास की गई। निष्काम भवन के वरिष्ठ सदस्यों के अनुसार यह नाम सिमरन विशेष रूप से निष्काम भवन से प्रत्येक माह मानवीय सेवाएं प्राप्त करनें वालें मरीजों को समर्पित रहेगा। इस अवसर पर निष्काम भवन से चिकित्सकीय सामान प्राप्त करने वाले समस्त मरीजों के परिजन भी उपस्थित रहें और उनके द्वारा निष्काम संस्था के इस कदम को एक बेहद पवित्र और उच्च सोच वाला कदम बताया गया। नाम सिमरन के समापन पर गुरू का अटूट लंगर भी वरताया गया। लंगर की सेवा संस्था के सरंक्षक चानन लाल ढींगरा की तरफ से रही। आयोजन को सफल बनानें में ज्ञानी रविन्द्र सिंह, जगमोहन सिंह, रविकांत ठाकुर, राहुल बाबा, प्रमोद कुमार, सोनू धवन, जीतू सिंह, सचिन चड्ढा, जसप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, निशिथ भवीशी, विनय चैहान, मंजीत सिंह, पुनीत बतरा, लवली सचदेवा, राजन चड्ढा, निक्की राना, अनुप्रीत कौर, साक्षी खुराना, स्वाति आहुजा, अजय ठाकुर, ट्विंकल बतरा, गौरव जगपाल, अरूण सचदेवा, आशीष मेंहदीरत्ता, का विशेष सहयोग रहा।