Modinagar | एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक घायल अवस्था में हापुड़ मार्ग पर रेलवे फाटक के पास पड़ा मिला। मृतक के परिजनों ने कहा कि सिर में ईट मारकर हत्या की गई है। परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करने की मांग को लेकर मोदीपोन पुलिस चैकी पर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कस्बा फरीदनगर निवासी गोविन्द शर्मा अपनी पत्नी मंजू शर्मा, पुत्र रजत शर्मा, नोनू शर्मा व पुत्री रिया के साथ रहते हैं। वह मजदूरी करके परिवार का लालन-पालन करते हैं। उनके पुत्र रजत शर्मा मुरादनगर एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। गुरुवार शाम वह डयूटी से वापस आ गया था। इसके बाद रजत शर्मा अपने दोस्तों के साथ मोदीनगर गया था। रात के समय घायलावस्था में रजत शर्मा हापुड मार्ग स्थित रेलवे फाटक के पास पड़ा मिला। उसके दोस्त उसे लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद दोस्त शव को अस्पताल में ही छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पिता गोविन्द शर्मा का कहना है कि रजत की सिर में ईट मारकर हत्या की गई। शुक्रवार सुबह परिजनों ने मोदीपोन पुलिस चैकी पर जमा हो गए और हंगामा करने लगे। पुलिस ने निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया।
एसीपी रितेश त्रिपाठी का कहना है कि प्रथम दृष्यता मामला हादसे का लगा रहा है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेंगा कि मौत कैसे हुई है।