Modinagar | सौंदा रोड टेलीफोन एक्सचेंज के समीप रहने वाली एक महिला जज की लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर सडक दुघर्टना में हुई मौत ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। यह हादसा फिरोजाबाद में मंगलवार की दोपहर हुआ। सौंदा रोड निवासी पूनम त्यागी जो कि मैनपुरी में एडीजे पद पर कार्यरत थी।
जब वह लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे से होते हुये फिरोजाबाद के थाना नगला खंगर इलाके में पहुंची, तभी उनकी कार का एक्सीडेंट हो गई। बताया जा रहा है कि कार एक्सप्रेस-वे से मैनपुरी जा रही थी। यह एक्सीडेंट किसी अन्य गाड़ी से नहीं हुआ है बल्कि जज साहिबा पूनम त्यागी के ड्राइवर को झपकी आ गई थी, जिस कारण उनकी कार आगे जा रहें ट्रक में पीछे से घुस गई। कार को ड्राइवर सचिन चला रहा था. उसकी हालत गंभीर है. हादसे के बाद जज पूनम त्यागी व उनके ड्राइवर सचिन को सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने पूनम त्यागी को मृत घोषित कर दिया है.। बुद्धवार को पूनम त्यागी के परिजन उनके शव को लेकर मोदीनगर पंहुचे ओर हापुड़ रोड़ स्थित मुक्तिधाम पर सैकड़ों की संख्या में मौजूद नम आखों के बीच उन्हें अंतिम विदाई दी गई। परिजनों में गम का माहौल बना हुआ है। लोगों का सांत्वना देने के लिए उनके घर पर तांता लगा हुआ है।
