Modinagar | नशीला पदार्थ पिलाकर ई-रिक्शा लूटने वाले गिरोह के एक बदमाश को पुलिस ने चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश के पास से चोरी की गई ई रिक्शा भी बरामद की गई है। एसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि गत नौ सितम्बर 2022 को गंगाविहार कॉलोनी निवासी शेखर को नशीला पदार्थ पिलाकर ई रिक्शा चोरी कर ली थी।
पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरू कर दी थी। उन्होने बताया कि बुधवार सुबह सूचना मिली कि ई रिक्शा चोरी करने वाला बदमाश दिल्ली मेरठ मार्ग से जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने दिल्ली मेरठ मार्ग पर आयुध निर्माणी फैक्टरी गेट के सामने चैकिंग के दौरान उस बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।
सहारनपुर का रहने वाला निकला आरोपी
पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम अकबर निवासी जनकपुरी जिला सहारनपुर बताया है। उन्होने बताया कि बदमाश के पास से ई रिक्शा बरामद कर ली गई है। दिल्ली के बुराडी से एक साल पहले चोरी की गई बाइक के नम्बर प्लेट बदलकर चला रहें एक युव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक के पास से चोरी की बाइक भी बरामद कर ली है। पकड़ा आरोपी एनसीआर से वाहन चोरी करके उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों मे सस्ते दाम पर बेचने का काम करता है। एसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि मंगलवार रात को पुलिस ने वाहन चैकिंग अभियान चला रखा था।
बाइक चोर को भी पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल
इसी बीच एक युवक बाइक लेकर आता दिखाई दिया। जब पुलिस ने युवक को बाइक रोकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। पुलिस ने काफी दूर तक पीछा करने के बाद बाइक सवार युवक को दबोच लिया। जब पुलिस ने बाइक की चैकिंग की तो नम्बर व नम्बर प्लेट अलग अलग था। पुलिस ने पूछताछ में युवक ने अपना नाम शानू मलिक निवासी मलिकनगर कॉलोनी मुरादनगर बताया। उन्होने बताया कि युवक से बरामद की गई बाइक दिल्ली के बुराड़ी से एक साल पहले चोरी हुई थी। युवक बाइक का नम्बर बदलकर चला रहा था।
