मुंबई: बॉलीवुड के स्टार कलाकार अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) की बेटी न्यासा देवगन (Nysa Devgn) का नाम चर्चित स्टार किड में गिना जाता है. न्यासा ने अभी तक बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया लेकिन इंडस्ट्री और सोशल मीडिया में वो हमेशा ही सुर्खियों में छाई रहती है. फिल्मों में उतरने से पहले ही न्यासा की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. वे अक्सर अपने फ्रैंड्स के साथ पार्टी करती नजर आती हैं और इसकी जानकारी वे अपने फैंन्स को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए देती रहती हैं. न्यासा हाल ही में अपने दोस्त ओरहान अवत्रमणि (Orhan Awatramani) के साथ एक इवेंट में पहुंची थीं जिसकी फोटोज अब जमकर वायरल हो रही हैं.
सोशल मीडिया में वायरल फोटोज के मुताबिक न्यासा अपने रूमर्ड बीएफ ओरहान अवात्रामणि और उनके दोस्तों के साथ एक इवेंट में पहुंची थी. इवेंट के लिए न्यासा ने ऑफ शोल्डर गोल्डन ड्रेस सेलेक्ट की थी. इस ड्रेस में वो बेहद सुंदर नजर आ रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक व्हाइट बैग भी कैरी किया हुआ है. वहीं दूसरी तरफ ओरहान मल्टीकलर आउटफिट में नजर आए. ओरहान ने न्यासा और अपनी कुछ फोटोज को अपने इंस्टाग्राम के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.
ओरहान ने जिन फोटोज को अपने फैंस के साथ शेयर किया है उसमें न्यासा एक कमरे में नजर आ रही हैं और दोस्तों के साथ फोटोज के लिए पोज दे रही हैं. न्यासा ने एक हाथ में प्लेट भी पकड़ रखी है. वहीं वायरल हो रही दूसरी तस्वीर में न्यासा, ओरहान और तानिया श्रॉफ तीनों एक साथ पोज दे रहे हैं.
Orry और अपने दोस्तों के साथ न्यासा. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @orry1)
ओरहान की शेयर की हुई तस्वीरों पर लोग कमेंट भी कर रही हैं. ओरहान ने फोटोज के कैप्शन में एक इमोजी बना रखा है. इन फोटोज पर एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने भी कमेंट किया है. उन्होंने लिखा ‘बेस्ट बॉय’, वहीं दूसरी तरफ खुशी कपूर ने कमेंट करते हुए लिखा ‘वाह’, वहीं जान्हवी कपूर ने कमेंट में लव यू लिखा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajay Devgn, Kajol, Nysa Devgn
FIRST PUBLISHED : February 06, 2023, 15:08 IST