मुंबई: एक तेलुगू फिल्म फाइनेंसर की बेटी ललिता रानी ने बचपन से ही नृत्य-संगीत की शिक्षा ली. 12 साल की उम्र से फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया. अपनी अदाकारी और खूबसूरती से दर्शकों के दिलों पर राज किया. फिल्मों में खूब शोहरत पाई फिर राजनीति में हाथ आजमाया. हम बात कर रहे हैं 70-80 के दशक की दिग्गज एक्ट्रेस जया प्रदा (Jaya Prada) की. इनके माता-पिता ने नाम ललिता रखा था. फिल्मों में सफल, राजनीति में सफल जया की पर्सनल लाइफ सफल नहीं रही. जया ने जब शादी की तो खूब सुर्खियों में रहीं.

तेलुगू फिल्मों से अपना करियर शुरू करने वाली जया प्रदा को असली पहचान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में मिली. जाने माने साउथ के प्रसिद्ध डायरेक्टर के. विश्वनाथ ने जया को लेकर तेलुगू फिल्म ‘सिरी सिरी मुव्वा’ को हिंदी में ‘सरगम’ नाम से बनाया. फिल्म जबरदस्त हिट हुई और जया रातों-रात स्टार बन गईं. इस फिल्म तक जया को हिंदी बोलने में खासी दिक्कत होती थी. लेकिन तीन साल बाद फिर विश्वनाथ ने फिल्म ‘कामचोर’ में जया को कास्ट किया तब तक वो फर्राटेदार हिंदी बोलने लगी थीं.

अमिताभ बच्चन इस शख्स पर करते हैं आंख मूंद कर भरोसा, बिना पूछे साइन नहीं करते फिल्म, जया बच्चन भी रहती हैं चुप

शादीशुदा श्रीकांत नाहटा से की शादी
इसके बाद तो ‘शराबी’, ‘संजोग’ जैसी शानदार फिल्मों में छा गईं, लेकिन साल 1984 में ‘तोहफा’ के बाद तो जया का सितारा बुलंदियों पर पहुंच गया. गजब की टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेस को शादीशुदा फिल्म प्रोड्यूसर श्रीकांत नाहटा से प्यार हो गया. बात आगे बढ़ी तो श्रीकांत ने 1986 में जया से शादी कर ली. इस शादी के बाद खूब विवाद भी हुआ.

श्रीकांत ने बिना पहली पत्नी को तलाक दिए जया से शादी रचाई
दरअसल, श्रीकांत नाहटा  की पहली शादी चंद्रा से हुई थी, ऐसे में बिना पहली पत्नी को तलाक दिए जया प्रदा से शादी रचा ली. जाहिर है हंगामा होना ही था. इतना ही नहीं श्रीकांत और चंद्रा तीन बच्चों के माता-पिता भी थे. जया से शादी तो की लेकिन इनके कोई बच्चे नहीं हुए. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जया मां बनना चाहती थीं लेकिन श्रीकांत इसके लिए तैयार नहीं हुए. जया प्रदा ने श्रीकांत से शादी कर अपनी मांग में सिंदूर तो सजा लिया लेकिन पत्नी का दर्जा कभी नहीं मिल पाया.

ये भी पढ़िए-बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं बॉबी देओल की वाइफ, पहली नजर में हुआ था प्यार, आधी रात को घुमा दिया था फोन

के. विश्वनाथ थे जया प्रदा के गुरू
2 फरवरी 2023 को जया प्रदा के फिल्मी गुरू के. विश्वनाथ का निधन हो गया. इन्होंने ही जया प्रदा को बॉलीवुड में इंट्रोड्यूस करवाया था. जया ने अपने गुरू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए थ्रोबैक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. बता दें कि के. विश्वनाथ साउथ और बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर थे. इनकी बॉलीवुड फिल्मों में ज्यादातर जया प्रदा को देखा गया.

Tags: Entertainment Throwback, Jaya prada

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *