नई दिल्ली: अरुणा ईरानी 70 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस रही हैं. उन्हें मुश्किल से कभी कोई लीड रोल मिला हो, पर वे ज्यादातर सपोर्टिंग रोल में ही दिखीं, फिर भी उन्हें अक्सर फिल्मों में रिप्लेस कर दिया जाता. अरुणा ईरानी (Aruna Irani) को एक बार उनकी पक्की दोस्त और मशहूर एक्ट्रेस रेखा (Rekha) ने ही फिल्म से बाहर करवा दिया था, शायद जिसकी टीस उन्हें आज भी सालती है.

76 साल की अरुणा ईरानी ने एक बातचीत के दौरान उस घटना को याद किया, जब उनकी दोस्त रेखा ने ही उनके साथ विश्वासघात कर दिया था. दरअसल, रेखा के कहने पर अरुणा को 1981 की फिल्म ‘मंगलसूत्र’ से बाहर कर दिया गया था, जिसमें उन्हें लीड हीरो की पहली पत्नी का रोल निभाना था, जो मर चुकी थी, जबकि रेखा को जीवित दूसरी पत्नी के रोल में कास्ट किया गया था. एक्ट्रेस ने एएनआई के पॉडकास्ट में कहा, ‘रेखा मेरी बहुत अच्छी दोस्त थीं. मुझे फिल्म में कास्ट कर लिया गया था, लेकिन रेखा के कहने पर फिल्म से बाहर कर दिया गया.’

रेखा के छल की वजह से अरुणा को हुआ काफी दुख
अरुणा ईरानी ने बाद में फिल्ममेकर से उन्हें बाहर करने की वजह पूछी, तो उन्हें रेखा के छल के बारे में पता चला. इससे अरुणा को काफी तकलीफ हुई. एक्ट्रेस ने कहा, ‘उन्होंने मुझसे कहा-सच कहूं? रेखा जी नहीं चाहती थीं कि आप फिल्म करें.’ जब अरुणा की किसी दूसरे शूट में रेखा से मुलाकात हुई तो उन्होंने इस बारे में पूछा. रेखा ने बेबाक होकर सच को स्वीकार किया. अरुणा ने जब इसकी वजह जाननी चाही, तो रेखा बोलीं, ‘अरुणा, वह फिल्म ऐसी थी कि अगर परफॉर्मेंस में जरा भी बदलाव होता, तो मैं वैंप नजर आती, इसलिए नहीं चाहती थीं कि तुम वह रोल निभाओ.’

रेखा ने करियर के खातिर अरुणा को दिया धोखा
अरुणा ने शिकायत के लहजे में कहा कि अगर ऐसी बात थी तो रेखा को उन्हें बताना चाहिए था, जिस पर ‘सिलसिला’ एक्ट्रेस ने माफी मांगते हुए कहा, ‘सॉरी दोस्त, लेकिन अब क्या कर सकती हूं? मेरे करियर की बात थी ना. नहीं चाहती थी कि तुम वह फिल्म करो.’ हालांकि, इससे उनकी दोस्ती नहीं टूटी, क्योंकि अरुणा अभी भी उन्हें दोस्त मानती हैं.

फिल्मों और टीवी शोज में किया काम
अरुणा ईरानी ने ‘बेटा’, ‘उपकार’, ‘आया सावन झूमके’, ‘बॉबी’ जैसी 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उन्होंने कई टीवी शोज में भी यादगार रोल निभाए हैं, जिनमें ‘मेहंदी तेरे नाम की’, ‘रब्बा इश्क ना होवे’ जैसे शोज शामिल हैं. 68 साल की रेखा की मां की तरह अरुणा की मां सगुना भी एक एक्ट्रेस थीं. वे आर्थिक तंगी के बीच पली-बढ़ीं और फिल्मी दुनिया में खूब नाम कमाया. फिल्म निर्देशक कुकू कोहली के साथ उनका रिश्ता भी खूब चर्चा में रहा, जिनसे उन्होंने करीब 40 साल की उम्र में शादी की थी. अरुणा के बच्चे नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने कभी मां न बनने का फैसला किया था.

Tags: Bollywood news, Rekha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *