paulo coelho- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM/PAULOCOELHO/IAMSRK
paulo coelho tweet for SRK

‘Pathaan’ के लिए शाहरुख खान की तारीफ भारत ही नहीं विदेशों में भी हो रही है। हाल ही में ‘The Alchemist’ के लेखक Paulo Coelho ने अपने ट्वीट में Shah Rukh Khan की तारीफ करते हुए बताया कि आखिर वो हैं कौन। पाउलो कोएलो एक ऐसे राइटर हैं जिनका नाम हर उस शख्स को पता होगा जिसका नाता किताबों की दुनिया से रहता है। पाउलो कोएलो ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर शाहरुख खान के एक वीडियो शेयर करते हुए उनकी तारीफ की है। Paulo Coelho ने ट्वीट में लिखा, ‘किंग, लीजेंड और दोस्त लेकिन सबसे ऊपर एक महान एक्टर। पश्चिमी दुनिया में जो लोग उन्हें नहीं जानते, मैं उन्हें फिल्म ‘माई नेम इज खान एंड आई एम नॉट अ टेररिस्ट’ देखने का सुझाव देता हूं।’

Paulo Coelho के ट्वीट पर SRK ने लिखा, ‘आप हमेशा बहुत दयालु हैं मेरे दोस्त। आइए हम जल्द से जल्द मिलते हैं !!’

Paulo Coelho ने शाहरुख खान का जो वीडियो शेयर किया है वो 30 जनवरी का है जब Shah Rukh Khan से मिलने उनके फैंस मन्नत के बाहर पहुंचे थे। शाहरुख ने भी फैंस को निराश नहीं किया और सबके सामने आकर उनका दिन बना दिया था। शाहरुख खान ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, ‘पठान के घर पर मेहमान नवाजी… मेरे मेहमानों का दिल से शुक्रिया, जिन्होंने मेरा रविवार प्यार और खुशियों से भर दिया।’ 

एक पुराने ट्वीट में Paulo Coelho ने लिखा था, ”माई नेम इज खान’ उनकी पहली फिल्म थी, जिसे मैंने देखा था। सिर्फ ये मूवी ही अच्छी नहीं थी, बल्कि यदि हॉलीवुड पक्षपाती नहीं है, तो शाहरुख को इसके लिए ऑस्कर मिलना चाहिए।’ बता दें कि शाहरुख खान ने अपनी फिल्म ‘Pathaan’ से एक बार फिर साबित कर दिया है कि अगर फिल्म अच्छी है तो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएगी। इस फिल्म से शाहरुख खान ने बड़े पर्दे पर चार साल बाद वापसी की है, सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ‘Pathaan’ ने पहले दिन ही 55 करोड़ का बिजनेस किया था। आज के समय में फिल्म की कमाई दुनियाभर में 700 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। फिल्म को 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है और फिलहाल इसके सभी शो हाउसफुल जा रहे हैं। 25 जनवरी को रिलीज हुई ‘पठान’ में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य किरदारों में नजर आए हैं। फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी दर्शकों को खूब पसंद आया है।

Gadar 2 Clip Leaked: रिलीज से पहले लीक हो गया ‘गदर 2’ का धांसू सीन, खंभे से बंधी सकीना को बचाते दिखे तारा सिंह

TRP List: ‘Anupamaa’ की बादशाहत बरकरार, 5वें नंबर के लिए इन 3 सीरियल में भिड़ंत

काव्या की वजह से पार्ट टाइम कवि बन गए हैं ‘Anupamaa’ के वनराज, बताया कैसे बदलती है जिंदगी अपना रूप

Latest Bollywood News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *