नई दिल्ली: दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) को दर्शक रामानंद सागर के सीरियल ‘रामायाण’ में मां सीता का किरदार निभाने की वजह से याद करते हैं. कई फैंस तो उन्हें देवी तुल्य मानते हैं, इसलिए लोग उनसे आदर्श व्यवहार की उम्मीद करते हैं. लोग उनके काम के बारे में तो खूब जानते हैं, पर क्या उनकी निजी जिंदगी के बारे में भी उनता जानते हैं? (फोटो साभार: Instagram@dipikachikhliatopiwala)