सैमसंग ने गैलेक्सी अनपैक्ड 2023 इवेंट में नोटबुक लैपटॉप की अपनी Galaxy Book3 Series लाइनअप से पर्दा उठा दिया है. लैपटॉप की लेटेस्ट रेंज में Galaxy Book3 Pro 14, Galaxy Book3 Pro 16, Galaxy Book3 Pro 360 और Galaxy Book3 Ultra शामिल हैं. गैलेक्सी बुक3 प्रो को एक पतले और हल्के लैपटॉप के रूप में पेश किया गया है, जबकि गैलेक्सी बुक3 प्रो में कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर में 360 डिग्री हिंज के साथ लॉन्च किया गया है. वहीं गैलेक्सी बुक3 अल्ट्रा सीरीज का टॉप लाइन लैपटॉप है.