अंकित गुप्ता ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा, “यहां कंप्रोमाइज करना पड़ता है. बहुत सारे लोग, जो चाहते थे कि मैं समझौता कर लूं, वे कहते थे, ‘देखिए अंकित ऐसे तो काम मिलता नहीं है इंडस्ट्री में. हमने कई लोगों को लॉन्च किया है’. उन्होंने कई बड़े लोगों के नाम लिए. उन्होंने बताया कि सेलेब्स को उन्होंने कैसे लॉन्च किया था.” (फोटो साभारः Instagram @6_ankitgupta)