भोजपुरी सिनेमा जगत के यंग स्टार अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) युवा दिलों की धड़कनों पर राज करते हैं. उनकी भोजपुरिया दर्शकों के बीच अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. उन्होंने हाल ही में ना जाने कितनी लड़कियों का दिल तोड़ दिया. एक्टर ने 26 जनवरी, 2023 को गणतंत्र दिवस के मौके पर शिवानी पांडेय से शादी रचा ली. इसी बीच अब कल्लू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी शादी से पहले काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं और बड़े भाई के गले लगकर फूट-फूटकर रोते हुए दिख रहे हैं. उनका ये वीडियो शादी के पांचवे दिन सामने आया है. ये काफी भावुक कर देने वाला है.

अरविंद अकेला कल्लू का इमोशनल वीडियो उनके बड़े भाई आशु बाबा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि जहां चारों खुशी का माहौल है वहीं, एक्टर काफी इमोशनल हो गए. दूल्हे के लिबास में सजे-धजे कल्लू की आंखों में आंसू देखकर फैंस भी काफी उदास हो गए. दोनों भाइयों के बीच शानदार बॉन्डिंग देखने के लिए मिल रही है. आशु बाबा भाई की शादी में खुशी से झूम रहे हैं. उन्होंने ही इस वीडियो शेयर किया है और इसे शेयर करने के साथ ही इमोशनल नोट भी लिखा है, ‘मेरा भाई जब मुझे अपने जीवन के सबसे खास दिन पर आंखो में आंसू लिए जब गले से लिपट गया, एक तरफ खुशी का ठिकाना नहीं रहा उस प्यार को पाकर और दूसरी तरफ कलेजा फट गया उसकी आंखों में आंसू देखकर।मेरे भाई तुझे कभी तेरा भाई उदास नही देखना चाहता और न देखेगा ये वादा है तेरे बड़े भाई का क्योंकि तुम्हारी खुशी से परिवार की और मेरी खुशी है।तुम हमेशा खुश रहो चमकते रहो और जीवन की बुलंदियों पर पहुचों. उस भावुक क्षण का एक छोटा सा वीडियो शेयर कर रहा हूं और भाई के चेहरे की खुशी की कामना करता हूं…’.

Tags: Arvind Akela Kallu, Bhojpuri

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *