मुंबई. बॉलीवुड में इन दिनों शादी की खबरें चर्चा में हैं. केएल राहुल (KL Rahul) और अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) की शादी पहले टॉकिंग पॉइंट रही. इसके बाद मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) और सत्यदीप मिश्रा (Satyadeep Mishra) ने अचानक गुड न्यूज दी. लम्बे समय से डेट रहे इस कपल ने एकदम से शादी की फोटो शेयर कर सभी को चौंका दिया था. इसके बाद मसाबा की मम्मी नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने मजेदार कैप्शन के साथ फैमिली फोटो शेयर किया जो सोशल मीडिया पर छा गया. मसाबा के पिता क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स (Vivian Rechards) भी बेटी के लिए खास तौर पर भारत आए थे. मसाबा की यह दूसरी शादी है, ऐसे में क्या आप जानते हैं कि उनके पहले हस्बैंड कौन हैं?
नीना और विवियन के अलग होने के बाद मसाबा अपनी मां के साथ ही रहीं. मसाबा ने डिजाइनिंग की दुनिया में अपना नाम कमाया और आज कई सेलेब्स उनकी डिजाइन पहनना पसंद करते हैं. सत्यदीप से डेटिंग करने पहले मसाबा की शादी प्रॉड्यूसर मधु मंतेना के साथ हुई थी. मधु फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा के फर्स्ट कजन हैं.
Madhu Mantena (pc:instagram/madhu mantena)
मसाबा ने कहा था, ‘दुख नहीं हुआ’
मसाबा और मधु की एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मुलाकात हुई थी. एक दूसरे को मिलने के बाद उन्हें लगा कि वे शादी के बंधन में बंध सकते हैं. दोनों ने साल 2015 में शादी कर ली लेकिन कुछ समय बाद ही रिश्ते में दिक्कतें शुरू हो गई. साल 2019 में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया और एक जॉइंट स्टेटमेंट के जरिए इसकी जानकारी दी. बाद में एक इंटरव्यू में मसाबा ने कहा था कि उनका मधु से सेपरेशन दर्दभरा नहीं रहा. आपसी सहमति से दोनों अलग हो गए.’
(pc: instagram/nandana sen)
नंदना से हो चुकी थी शादी
मसाबा से शादी करने से पहले मधु की एक शादी टूट चुकी थी. मधु ने एक्ट्रेस नंदना सेन से साल 2002 में शादी की थी. लेकिन 11 साल साथ रहने के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया. नंदना से अलग होने के बाद मसाबा उनकी जिंदगी में आईं.
बता दें कि मसाबा ने अब सत्यदीप मिश्रा से शादी की है. सत्यदीप एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी के एक्स हस्बैंड हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Neena Gupta, Ram Gopal Varma, Vivian richards
FIRST PUBLISHED : January 31, 2023, 07:15 IST
