साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर को लेकर इन दिनों खुशियों का माहौल बना हुआ था. उनकी फिल्म ‘RRR’ ऑस्कर की रेस में सबसे आगे थी. वहीं, एक्टर का नाम भी इस अवॉर्ड में टॉप लिस्ट में था. फैंस और उनका परिवार खुशियां मना रहे थे. अब इसी बीच एक्टर को लेकर बुरी खबर आ रही है कि उनके कजिन और अभिनेता तारक रत्न को दिल का दौरा पड़ा है. हार्ट अटैक पड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है. बताया जा रहा कि तारक की हालत में कोई सुधार नहीं है और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. कहा ये भी जा रहा है कि वो कोमा में हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तारक रत्न अपने चचेरे भाई नारा लोकेश की पदयात्रा में शामिल हुए थे. नारा लोकेश उनके चाचा और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के बेटे हैं. इसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद एक्टर को आनन-फानन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनका मेडिकल कराया गया है. उनके चाचा और टॉलीवुड स्टार बालकृष्ण नंदामुरी ने खुलासा किया कि तारक का इलाज जारी है और उनका पैरामीटर सामान्य है. उनका इलाज किया जा रहा है और उनके पैरामीटर सामान्य हैं और वो कोमा में हैं. तारक रत्न को ‘अमरावती’ में उनके काम और वेब सीरीज ‘9 आवर्स’ के लिए जाना जाता है. वह जूनियर एनटीआर के कजिन हैं.
తారకరత్నాన్ని చూడటానికి బెంగళూరు బయలుదేరిన జూనియర్ ఎన్టీఆర్ కళ్యాణ్ రామ్ pic.twitter.com/1VEJBR5YPw
— NANDAMURI TARAKA RATNA (@TarakaRatna_NTR) January 29, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jr NTR, South cinema
FIRST PUBLISHED : January 29, 2023, 17:31 IST
