फ्लैगशिप ब्रांड Tunez ने अपने TWS ईयरबड्स Elements E11 को लॉन्च कर दिया है. यह ईयरबड्स 9 अट्रैक्टिव कलर्स में उपलब्ध हैं. यह आपके हर आउटफिट के साथ खूब जचेंगे. फिलहाल कंपनी ने इसे चार कलर ऑप्शन में पेश किया है, जिनमें ब्लैक , वाइट, पिंक और ब्लू शामिल है. बाकी 5 कलर्स जल्द ही बाजार में उपलब्ध होंगे. Tunez E11 की में 300 mAh बैटरी की बड़ी बैटरी, 10 मीटर तक की वायरलेस रेंज, 30 घंटे की बैटरी लाइफ और लेटेस्ट ब्लूटूथ V5.1 जैसे फीचर्स मिलते हैं.