Modinagar | प्रसिद्ध सामाजिक संस्थाओं पहल एक प्रयास व स्वाभिमान ट्रस्ट की टीम में शामिल चिकित्सकों व गणमान्य लोगों ने पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया।
पहल एक प्रयास व स्वाभिमान ट्रस्ट की टीमों द्वारा ठंड की परवाह ना करते हुए छोटा पार्क, बड़ा मंदिर के पास देवेंद्रपुरी, मोदीनगर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। टीम की ओर से इस अवसर पर पूरे पार्क को साफ किया गया। देवेंद्रेपुरी से दीपक भाई के नेतृत्व में उनकी टीम भी इस अवसर पर कंधे से कंधा मिलाकर साथ रही। यहां पहल अध्यक्ष डाॅ0 सरिता त्यागी, डाॅ0 सतीश त्यागी व टीमों द्वारा घर घर जाकर लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया। पहल अध्यक्ष ने वहां उपस्थित लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों का प्रयोग ना करने व सामान के लिए घर से थैला लेकर चलने के लिए समझाया। साथ ही लोगो को बताया गया कि किस तरह से इन सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों से हमारे पार्कों व सड़कों पर गंदगी फैल रही है व शहर के नाले बंद हो रहे हैं। सभी लोग प्लास्टिक की इको ब्रिक बनाए या हमें इक्कठा करके दे दें की अपील की।