Modinagar | मोदीनगर में ऑनलाइन बुकिंग करके कार लूटने वाले 25 हजार के इनामी बदमाश को स्वाट टीम व निवाड़ी पुलिस ने मुम्बई से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया बदमाश पुलिस को ग्यारह महीने से चकमा देकर फरार चल रहा था।
हरियाणा का भिवानी निवासी कृष्णा किराए पर कार चलाकर परिवार का लालन पालन करता था। गत 26 फरवरी 2022 को उनके पास ऑनलाइन बुकिंग आई। बुकिंग में उन्हें दिल्ली से मुरादनगर जाना था। कार में चार सवारी बैठ गई। जब वह मुरादनगर पहुंचे तो वह चालक को गंगनहर पटरी पर ले आए। इसके बाद बदमाशों ने चालक का मोबाइल लूट लिया। लेकिन इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जिस कारण बदमाश फरार हो गए।
इस घटना में शामिल सोहेल निवासी फुलवारी तैयबपुर थाना पूठिया जिला किशनगंज बिहार पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश सोहेल नाम बदलकर महाराष्ट्र के मुम्बई में रह रहा है।
सूचना मिलते ही स्वाट टीम व निवाड़ी पुलिस की टीम मुम्बई भेजी गई। पुलिस ने बदमाश सोहेल को मुम्बई के शुक्लाजी मार्ग कमाठीपुरा थाना नागापाड़ा मुम्बई महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर सोमवार को निवाड़ी थाने लेकर आई। अब आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *