Modinagar |  35 यूपी वाहिनी एनसीसी मोदीनगर के तत्वाधान में वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल संदीप शर्मा के निर्देशन व मोदी कॉलेज के एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर के नेतृत्व में डॉ0 केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज, मुल्तानीमल महाविद्यालय व पीबीएएस इंटर कॉलेज के सैकड़ों एनसीसी कैडेट्स डॉ0 केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में एकत्रित हुए जहाँ यातायात पुलिस की ओर से आए यातायात उपनिरीक्षक अमित कुमार के साथ हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप तोमर, हेड कॉन्स्टेबल विकास, कॉन्स्टेबल अंकित, कॉन्स्टेबल छोटेलाल ने एनसीसी कैडेट्स के साथ ही विद्यालय के छात्रों को भी यातायात संबंधित सूक्ष्म जानकारियों से अवगत कराते हुए सभी को ट्रैफिक नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया। कॉलेज के प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल ने कैडेट्स व छात्रों को सड़क सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए उन्हें सड़क के नियमों का पालन करने को प्रेरित किया तथा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सड़क सुरक्षा माह पाँच जनवरी से चार फरवरी तक मनाने के अनुक्रम मेंएनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर ने सभी को यातायात संबंधी शपथ दिलायी।
रैली मोदी इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, तिबड़ा रोड, भगवानगंज मंडी से होते हुए तरंग रोड, गुरुद्वारा रोड, राज चोपला स्थित 35 यूपी वाहिनी एनसीसी पर संपन्न हुई। रैली के दौरान एनसीसी कैडेट्स आमजन को स्लोगनस के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते नजर आए।
रैली को सफल बनाने में वाहिनी के सूबेदार मेजर राजिंदर सिंह, सूबेदार अमृत बहादुर सिंजाली, सुबेदार सरदार सिंह, हवलदार जितेंदर, बीएचएम सुरजीत सिंह, रजनीश जिंदल, सीटीओ राजीव कुमार, गौरव त्यागी, सतीश बाबू, एनसीसी कैडेट्स अर्पित मलिक, क्रिस, यस शर्मा व हिमांशु आदि का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *