हाइलाइट्स

टीवी की दुनिया की 5 एक्ट्रेसेज, जिनकी है लाखों की कमाई.
हिट शोज बंद होने के बाद भी लाइफ स्टाइल पर नहीं पड़ा फर्क.

मुंबई. टीवी की दुनिया का मनोरंजन में अलग स्थान है. भले ही बॉलीवुड के स्टार्स कमाई के मामले में आगे हों, लेकिन टीवी सेलेब्स की कमाई भी कुछ कम नहीं है. जब किसी टीवी एक्टर या एक्ट्रेस के शो हिट रहते हैं तो उनकी वैल्यू स्वाभाविक तौर पर ज्यादा रहती है. लेकिन कुछ ऐसे एक्टर्स भी हैं​, जिनके हिट शो भले ही बंद हो चुके हैं लेकिन उनकी कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा है. टीवी जगत की ऐसी ही कुछ एक्ट्रेसेज हैं, जो अपनी लाइफ स्टाइल से अब भी सबको चौंकाती हैं. हालांकि इन अदाकाराओं के हिट शोज अब बंद हो चुके हैं.

टीवी की दुनिया में काम कर रहीं सभी एक्ट्रेसेज को सबसे बड़ा फायदा यह मिलता है कि वे बहुत आसानी से हर घर में जगह बना लेती हैं. डेली सोप के कारण वे भारतीय दर्शकों के बीच खास स्थान बनाने में कामयाब रहती हैं. जब शो हिट होता है तो सीधे तौर पर उन्हें फायदा होता है. शो चलने तक तो वे चर्चा का विषय रहती ही हैं, शो के बाद भी वे फाइनेंशली काफी मजबूत बनी रहती है. शो के बाद रियलिटी शोज, एड, मॉडलिंग, लाइव शोज आदि के जरिए वे अपने आप को इंडस्ट्री से जोड़े रखती हैं.

Divyanka tripathi, ankita lokhande, hina khan, mouny roy, jennifer winget, tv actress net worth, tv actress per day earning, tv news, टीवी न्यूज, हिना खान, जेनिफर विंगेट, मौनी रॉय, अंकिता लोखंडे, दिव्यांका त्रिपाठी

Divyanka Tripathi

सबसे पहले हम ​टीवी की प्यारी बहू और हमेशा मुस्कुराने वाली दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) की बात करते हैं. दिव्यांका ने टीवी शो ‘मोहब्बतें’ से एक अलग पहचान बनाई थी. यह शो बंद हुए समय हो गया, लेकिन दिव्यांका का लाइफ स्टाइल अब भी सभी को इम्प्रेस करता है. दिव्यांका एड और अन्य असाइनमेंट्स के जरिए अब भी लाखों की कमाई करती हैं. खबरों की मानें तो वे 37 करोड़ रुपये की मालकिन हैं और उनकी महीने की कमाई करीब 30 लाख रुपये है.

Divyanka tripathi, ankita lokhande, hina khan, mouny roy, jennifer winget, tv actress net worth, tv actress per day earning, tv news, टीवी न्यूज, हिना खान, जेनिफर विंगेट, मौनी रॉय, अंकिता लोखंडे, दिव्यांका त्रिपाठी

Hina Khan

​टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ​की यदि बात की जाए तो सबसे पहले हिना खान (Hina Khan) का नाम जेहन में आता है. इस शो के जरिए एक संस्कारी बहू की इमेज बनाने वाली हिना को हर दर्शक ने पसंद किया था. इस शो से वे काफी पहले अलग हो गई थीं लेकिन उनकी लाइफ स्टाइल में किसी तरह का अंतर नहीं आया है. मॉ​डलिंग और एड के जरिए वे अब भी लाखों की कमाई कर रही हैं. विभिन्न आंकड़ों के अनुसार, उनकी नेट वर्थ करीब 52 करोड़ रुपये है और वे हर माह करीब 35 लाख रुपये कमा लेती हैं.

Divyanka tripathi, ankita lokhande, hina khan, mouny roy, jennifer winget, tv actress net worth, tv actress per day earning, tv news, टीवी न्यूज, हिना खान, जेनिफर विंगेट, मौनी रॉय, अंकिता लोखंडे, दिव्यांका त्रिपाठी

Jennifer Winget

टीवी की दुनिया की ग्लैमरस एक्ट्रेस के नाम देखें जाएं तो इसमें जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) का नाम जरूर आएगा. ‘सरस्वतीचंद्र’, ‘बेहद’ और ‘बेपनाह’ जैसे शोज के जरिए अपनी एक्टिंग स्किल्स दिखा चुकीं जेनिफर टीवी की दुनिया से काफी समय पहले अलग हो गई थीं. इन दिनों वेब सीरीज की दुनिया में सक्रिय जेनिफर अब भी लाखों में खेलती हैं. खबरों के अनुसार, उनकी कुल कमाई करीब 42 करोड़ रुपये है.

Divyanka tripathi, ankita lokhande, hina khan, mouny roy, jennifer winget, tv actress net worth, tv actress per day earning, tv news, टीवी न्यूज, हिना खान, जेनिफर विंगेट, मौनी रॉय, अंकिता लोखंडे, दिव्यांका त्रिपाठी

Ankita Lokhande

टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ से हर घर में पहचान बनाने वाली अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) टीवी की दुनिया से बहुत पहले दूर हो गई थीं, लेकिन वे मनोरंजन जगत में लगातार सक्रिय हैं और उनकी कमाई पहले से और बेहतर हो गई है. खबरों की मानें तो वे 23 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं. अंकिता के पास Jaguar और Porshe जैसी कारें हैं.

Divyanka tripathi, ankita lokhande, hina khan, mouny roy, jennifer winget, tv actress net worth, tv actress per day earning, tv news, टीवी न्यूज, हिना खान, जेनिफर विंगेट, मौनी रॉय, अंकिता लोखंडे, दिव्यांका त्रिपाठी

Mouni Roy
(all pics: instagram)

टीवी की दुनिया के जरिए ही मौनी रॉय (Mouni Roy) ने मनोरंजन जगत में खास मुकाम बनाया था. ‘देवों के देव महादेव’ और ‘नागिन’ जैसे शोज करने के बाद मौनी ने बॉलीवुड की तरफ कदम बढ़ा लिया. खबरों की मानें तो मौनी करीब 40 करोड़ की मालकिन हैं. वे अपने एक प्रोजेक्ट के लिए करीब 50 लाख से 1 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.

Tags: Ankita Lokhande, Divyanka Tripathi, Hina Khan, Mouni Roy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *