Pebble ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Pebble Cosmos Engage को लॉन्च कर दिया है. ये वॉच दिखने में Apple Watch Ultra की तरह है. इस स्मार्टवॉच में 1.95-इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसे 4,000 रुपये से कम कीमत में फिलहाल खरीदा जा सकता है.
Pebble Cosmos Engage की कीमत भारत में 7,499 रुपये रखी गई है. हालांकि, अभी इसे कंपनी की वेबसाइट से 3,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. खास बात ये है कि कंपनी इस वॉच के लिए वन-ईयर रिप्लेसमेंट वारंटी भी दे रही है. इस नई स्मार्टवॉच को ऑरेंज, स्टारलाइट, मिडनाइट ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
Pebble Cosmos Engage स्मार्टवॉच एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए कंपैटिबल है. इस स्मार्टवॉच में 600 nits पीक ब्राइटनेस और 320×385 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 1.95-इंच IPS ऑलवेज-ऑन रेक्टेंगुलर डिस्प्ले दिया गया है.
कंपनी ने दावा है किया है कि इस वॉच में जिंक अलॉय से बना हुआ ऑल-मेटल शॉक-प्रूफ केसिंग दी गई है. इस स्मार्टवॉच में AI वॉयस असिस्टेंस, ब्लूटूथ कॉलिंग, वायरलेस चार्जिंग और स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
कंपनी ने इसमें ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, ब्लर प्रेशर और हार्ट रेट ट्रैकर देने के का भी दावा किया है. इसमें कई स्पोर्ट्स मोड्स भी दिए गए हैं. साथ ही कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मौजूद है. डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए ये IP67 रेटेड है. इसकी बैटरी 4 से 5 दिन तक चलेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Portable gadgets, Tech news, Tech News in hindi, Watch
FIRST PUBLISHED : December 30, 2022, 06:45 IST
