हाइलाइट्स
ये फोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड My UI 5.0 पर चलता है
इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले दिया गया है
ये Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर से लैस है
नई दिल्ली. Motorola ने गुरुवार को Moto G53 को लॉन्च किया. ये एक अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन है, जिसे चीन में लॉन्च किया गया. इसे अगले साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है. इस नए स्मार्टफोन में Qualcomm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 50MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसकी शुरुआती कीमत 11 हजार रुपये अंदर रखी गई है.
Moto G53 5G की कीमत की बात करें तो इसके 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 900 (लगभग 10,700 रुपये) और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 1099 (लगभग 13,000 रुपये) रखी गई है. इसे वाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
Moto G53 के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 8GB LPDDR4X रैम के साथ अननोन ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन की इंटरनल मेमोरी 128GB तक है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. साथ ही इसमें वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट दिया गया है. ऐसे में 3GB तक स्टोरेज को रैम के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: कम कीमत में लॉन्च हुआ Moto G42, मिलेगा 60Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा
मोटोरोला का ये नया स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड My UI 5.0 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.5-इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है. स्क्रीन में होल पंच कटआउट में 8MP कैमरा सेल्फी के लिए मौजूद है. वहीं, इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा मौजूद है.
ये भी पढ़ें: 5000mAh बैटरी, दमदार कैमरे के साथ भारत में आया Moto E22s, कीमत सिर्फ 8,999 रुपये
Moto G53 की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 18 फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इस फोन में 4G LTE, 5G, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, एक हेडफोन जैक और एक USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mobile, Smartphone, Tech news, Tech News in hindi
FIRST PUBLISHED : December 16, 2022, 17:23 IST
