हाइलाइट्स
इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है
Vivo Y02 को ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है
ये नया फोन MediaTek प्रोसेसर से लैस है
नई दिल्ली. Vivo Y02 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये चीनी कंपनी का एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है. इस 4G स्मार्टफोन में 6.51-इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर MediaTek प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 5,000mAh की है और यहां रियर में 8MP प्राइमरी सेंसर भी दिया गया है.
Vivo Y02 की कीमत सिंगल 3GB + 32GB वेरिएंट के लिए 8,999 रुपये रखी गई है. इसे ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. ग्राहक इसे वीवो ई-स्टोर और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें: भारत में जल्द एंट्री करेगा Vivo X90 स्मार्टफोन, धांसू कैमरा के साथ मिलेगा स्टाइलिश लुक
Vivo Y02 के स्पेसिफिकेशन्स
ये नया स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 गो एडिशन बेस्ड Funtouch OS 12 पर चलता है और इसमें 6.51-इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है. इस डिस्प्ले बेटर व्यूइंग एक्सपीरिएंस ऑफर करने के लिए आई प्रोटेक्शन मोड दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 3GB रैम के साथ एक ऑक्टा-कोर MediaTek प्रोसेसर मौजूद है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 8MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 5MP कैमरा मौजूद है. कैमरे में फेस ब्यूटी और टाइम-लैप्स मोड भी मौजूद है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 32GB इंटरनल मेमोरी दी है. कार्ड के जरिए इसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके फ्रंट कैमरे में फेस वेक फीचर भी दिया गया है.
ये भी पढ़ें- जल्द आएगा Vivo Y35 5G स्मार्टफोन, 5000mAh बैटरी और शानदार कैमरा से होगा लैस
Vivo Y02 की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 10W वायर्ड चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है. फोन का वजन करीब 186 ग्राम है. इसका मेजरमेंट 163.99×75.63×8.49mm है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Vivo Y02 को पिछले महीने इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था. वहां, इसकी कीमत IDR 1,499,000 (लगभग 8,000 रुपये) रखी गई थी. ये कीमत 3GB + 32GB के लिए रखी गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mobile, Smartphone, Tech news, Vivo
FIRST PUBLISHED : December 05, 2022, 19:06 IST