Modinagar |लखनऊ में चल रहें विधान सभा सत्र के दौरान क्षेत्रीय विधायक डॉ0 मंजू शिवाच ने मोदीनगर स्थित हापुड़ रोड रेलेवे फाटक व सिखैड़ा रोड औद्योगिक क्षेत्र की सीसी सड़क बनवायें जाने का मृद्दा गर्मजोशी के साथ उठाया।
क्षेत्रीय विधायक डॉ0 मंजू शिवाच द्वारा विधान सभा सत्र के दौरान लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद सेे मुलाकात में औद्योगिक नगरी सिखेड़ा की सड़क (सीसी रोड) निर्माण व हापुड़ रोड पर रेलवे फाटक नंबर 15 सी पर बनने वाले आरओबी के संबंध में भी वार्ता कर एक ज्ञापन भी सौंपा। जिसके जबाब में लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद ने आष्वासन देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जल्दी ही इस प्रोजेक्ट को वर्क आर्डर में शामिल कर लिया जाएगा तथा आगामी 2 से 3 माह के अंदर इस प्रोजेक्ट पर कार्यवाही शुरू करा दी जाएगी।