Modinagar | मुरादनगर के डागर विहार कॉलोनी निवासी 16 वर्षीय कक्षा 10 की छात्रा का खुशी त्यागी का यूपी महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। यूपी महिला टीम में चयन होने पर परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
नगर की डागर विहार कॉलोनी निवासी प्रवीण त्यागी अपनी पत्नी पारुल त्यागी ,पुत्री खुशी त्यगाी व पुत्र वंश के साथ रहते हैं। उनकी पुत्री खुशी त्यागी कक्षा दस की छात्रा है।
खुशी काफी समय से क्रिकेट खेल रही है। पिछले दिनों लखनऊ में यूपी महिला अंडर 19 टीम का ट्रायल हुआ था। ट्रायल में खुशी त्यागी ने भाग लिया था। प्रवीण त्यागी ने बताया कि रविवार रात को लखनऊ से फोन आया और बताया कि खुशी का अंडर 19 महिला यूपी टीम में चयन हो गया है।
लखनऊ में ट्रेनिंग ले रही खुशी
उन्होंने बताया कि खुशी इन दिनों लखनऊ में ट्रेनिंग ले रही है। यूपी महिला टीम में चयन होने के बाद परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। प्रवीण त्यागी ने बताया कि खुशी जब आठ साल की थी ,जब से ही क्रिकेट खेल रही है। खुशी त्यागी ने बताया कि मेरा सपना है कि एक दिन मेरा चयन भारतीय क्रिकेट टीम होना है। खुशी का चयन होने पर विधायक अजीत पाल त्यागी ,भाजपा नेता संजीव त्यागी ,अरविंद भारतीय ,सुमित त्यागी ,अष्वनी त्यागी सहित अनेक लोगों ने परिजनों को बधाई दी है।
यूपी सीनियर क्रिकेट टीम में ईशान का चयन
नगर पंचायत निवासी में मेन रोड पर राजकीय आयुवैदिक अस्पताल की प्रभारी डॉ. संजना परिवार सहित रहती हैं।
डॉ संजना गोयल ने बताया कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा यूपी सीनियर क्रिकेट टीम (25) की घोषणा की गई। टीम में ईशान गोयल का नाम आया है।
क्रिकेट टीम में चयन होने पर उनके परिवार का खुशी का ठिकाना नहीं है। इंटर पास 19 वर्षीय इशान गोयल का कहना है कि भारतीय टीम का हिस्सा बनने का सपना है। डॉ. संजना को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।