Modinagar | गाजियाबाद के मोदीनगर मुकीमपुर गांव स्थित बिजली सब स्टेशन में तकनीकी खराबी के कारण आधा दर्जन से अधिक गांवों की बिजली चार दिन से ठप पड़ी हुई है। रविवार को सात गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने पहले बिजली सब स्टेशन व फिर मोदीनगर तहसील पर प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया। उपजिलाधिकारी ने जल्द समस्या के समाधान का आष्वासन दिया है। गांव मुकीमपुर में बिजली सब स्टेशन है।
इस बिजली सब स्टेशन से गांव मुकीमपुर ,ईशापुर ,अमीरपुर ,नगोला ,कनकपुर ,जोया व दतैडी सहित अन्य गांवों को बिजली आपूर्ति की जाती है। बताया जा रहा है कि बिजली सब स्टेशन में तकनीकि खराबी है और 33 हजार केवीए की लाइन में फाल्ट है। जिस कारण इन गांवों में चार दिन से बिजली नहीं आ रही है। चार दिन से बिजली न आने पर ग्रामीणों का जीवन अस्त व्यस्त हो गई। पशुओं के लिए चारा नहीं कट रहा और लोग पीने के पानी को भी तरस रहें है।
ग्रामीणों को बिजली कब आएगी ,इसकी जानकारी भी नहीं मिल पा रही है। गांव मुकीमपुर के ग्राम प्रधान पति किरनपाल तोमर के नेतृत्व में सात गांवों के सैकड़ों लोग बिजली सब स्टेशन नहीं पहुंचे और जमकर हंगामा किया। लेकिन बिजली सब स्टेशन पर कोई अधिकारी नहीं मिलने पर ग्रामीण फिर मोदीनगर तहसील पहुंचे और प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि बिजली नहीं आई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला ने ग्रामीणों को जल्द फाल्ट ठीक करने का आष्वासन दिया है।