Ghaziabad | गाजियाबाद में एक बच्ची की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। यह बच्ची गुरुवार दोपहर से लापता थी। करीब 24 घंटे बाद शुक्रवार दोपहर उसकी लाश घर से डेढ़ सौ मीटर दूर पड़ी मिली। हत्यारे ने रस्सी से गला घोंटकर हत्या की है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हत्यारे का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।
कल घर के बाहर खेलते समय लापता हो गई थी
साहिबाबाद थाना क्षेत्र में सिटी फॉरेस्ट इलाके में कच्ची कॉलोनी है। यहां एक राज मिस्त्री का परिवार रहता है। इस परिवार की 5 साल की बेटी हनी गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे घर के बाहर खेलते वक्त संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गई थी। देर शाम परिजनों ने थाना साहिबाबाद पर आकर सूचना दी। इसके बाद एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। पुलिस ने गुरुवार शाम से देर रात तक बच्ची की तलाश में कॉम्बिंग की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली ।
रस्सी से गला घोंटकर की गई हत्या
शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे इस बच्ची की लाश सामने वाले घर के पीछे पड़ी मिल गई। घर से इस घटनास्थल की दूरी करीब डेढ़ सौ मीटर होगी। पुलिस के मुताबिक, बच्ची के गले में रस्सी बंधी हुई थी। इससे साफ है कि गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतारा गया है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्यारा कौन है, इसका पता लगाने के लिए कई पुलिस टीमें लगा दी गई हैं।
पिता बोले- पुलिस बिना बताए शव को पोस्टमॉर्टम हाउस ले गई
बच्ची के पिता सुंदर यादव ने बताया, ‘हमने कल दोपहर से रात तक उसको काफी ढूंढा, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। अब शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे बच्ची की लाश घर से 150 मीटर दूर मिली है।’
पुलिस बिना बताए शव उठाकर पोस्टमॉर्टम हाउस पर ले गई। हमें सीधे पोस्टमॉर्टम हाउस पर पहचान करने के लिए बुलाया गया, यह गलत है।
पुलिस को मौके पर खोजी कुत्ते बुलाने चाहिए थे। हो सकता है कि वे कुछ सुराग ढूंढ देते, लेकिन ऐसा भी नहीं किया गया। हमें न्याय चाहिए। आरोपी जो भी हो, उसे फांसी की सजा होनी चाहिए।