Modinagar | मोदीनगर सांसद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी के कार्यालय पर साय मंगलवार को बागपत मोदीनगर के सांसद डॉ सत्यपाल सिंह का जन्मदिन भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा केक काटकर धूमधाम से मनाया गया।
इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सांसद के दीर्घायु होने की कामना की वहीं सांसद की ओर से मोदीनगर के शहरी में ग्रामीण इलाकों में किए गए विकास कार्यों को लेकर उनकी प्रशंसा जाहिर की गई साथ ही उनके द्वारा मोदीनगर के विकास में लगातार किए जा रहें आयामों पर भी चर्चा की।
भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल ने इस मौके पर कहा कि सांसद की ओर से किए गए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है। कहा कि सांसद की ओर से पूरे बागपत मोदीनगर लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति दी गई है। मोदीनगर में राज चौराहे पर आरओबी का निर्माण दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर लुक का निर्माण गांव में सौर ऊर्जा लाइट सड़कों में नालों का निर्माण सांसद के भागीरथी प्रयास का ही नतीजा है।
उन्होंने सांसद के जन कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं ने अभियान चलाने का निर्देश दिया।
इस मौके पर सासंद प्रतिनिधि के अलावा , जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी, हरवीर सिंह, पालिका के पूर्व चेयरमैन रामआसरे शर्मा, देव शर्मा, विनोद वैशाली, नितिन मित्तल, योगेन्द्र बल्हारा, मुल्तान शर्मा, अनिल नैहरा, सुभाष गोस्वामी, अंकुर शर्मा, अमित सिंधल, मोनू आदि मौजूद रहें ।