हाइलाइट्स
भाजपा के बड़े गढ़ के रूप में मानी जाती है भावनगर ईस्ट सीट
2007 से विभावरीबेन विजयभाई दवे ने जीते लगातार 3 चुनाव
बीजेपी ने इस बार नए चेहरे पर लगाया है बड़ा दांव
भावनगर. गुजरात की 182 सीटों पर अगले माह दिसंबर में दो चरणों में चुनाव होने जा रहे हैं. इन चुनावों में भाजपा फिर से सत्ता पर काबिज होने का पुरजोर प्रयास कर रही है. खासकर उन सीटों पर पूरी ताकत झोंके हुए जोकि उसके वर्चस्व वाली रही हैं. इनमें भावनगर ईस्ट विधानसभा सीट (Bhavnagar East Assembly Seat) भी शामिल है. इस सीट पर भाजपा (BJP) पिछले 27 सालों से कोई चुनाव नहीं हारी है. कांग्रेस ने इस सीट पर आखिरी चुनाव 1985 में जीता था. इसके बाद से यहां कांग्रेस एंट्री नहीं कर पाई है. भाजपा के बड़े गढ़ के रूप में मानी जाने वाली भावनगर ईस्ट सीट पर 2007 से विभावरीबेन विजयभाई दवे (विभाबेन दवे) लगातार चुनाव जीतती आ रही हैं.
साल 2017 के चुनाव में भी भाजपा की विभावरीबेन ने कांग्रेस की नीताबेन बाबुभाई राठौड़ को 22,442 वोटों के बड़े मार्जिन से मात देकर हैट्रिक बनाई थी. लेकिन इस बार भाजपा ने चुनावी दंगल में उनकी जगह नए चेहरे के रूप में सेजल राजीव कुमार पांड्या (Sejal Rajeev Kumar Pandya) को मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने बलदेव सोलंकी (Baldev Solanki) और आम आदमी पार्टी ने हामिर राठौड़ (AAP Hamir Rathod) पर विश्वास जताया है. इस पर चुनाव परिणाम किसके पक्ष में होंगे, यह क्षेत्र की जनता ही तय करेगी.
साल 2017 के चुनाव में भाजपा की दवे विभावरी को कुल 87,323 वोट पड़े थे जबकि कांग्रेस की राठोड नीताबेन बाबुभाई को मात्र 64,881 मत ही हासिल हुए थे. वहीं, विभावरीबेन ने 2012 और 2007 के चुनाव भी जीते हैं. इससे पहले भाजपा 2002, 1998, 1990 के चुनाव भी लगातार जीती थी. कांग्रेस यहां से 1985 का चुनाव जीती थी जिसमें ओझा दिगंतभाई दिलीपकुमार ने भाजपा के शाह नागिनदास मणिलाल (नागिनभाई शाह) को 9,843 मतों से मात दी थी.
भावनगर ईस्ट सीट पर 2.65 लाख से ज्यादा मतदाता
भावनगर ईस्ट विधानसभा सीट (Bhavnagar East Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्या 265787 है. इनमें 135232 पुरूष और 130552 महिला मतदाता हैं. इस सीट पर अन्य मतदाताओं की संख्या कुल 3 है. गुजरात में कुल वोटरों की संख्या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 महिला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्विस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं.
भावनगर लोकसभा सीट पर भी भाजपा का वर्चस्व बरकरार
भावनगर ईस्ट विधानसभा सीट (Bhavnagar East Assembly Seat) भावनगर लोकसभा सीट (Bhavnagar Lok Sabha Seat) के अंतर्गत है. इस विधानसभा की संसदीय सीट से भाजपा की डॉ. भारती बेन धीरूभाई शियाल (Dr. Bharatiben Dhirubhai Shiyal) सांसद चुनी गईं थीं. भाजपा की डॉ. भारती बेन ने 2019 के आम चुनाव में कांग्रेस के मनहरभाई नागजीभाई (वसानी) पटेल को 3,29,519 वोटों के अंतराल से हराया था. भाजपा की डॉ. भारती को 6,61,273 वोट पड़े थे जबकि कांग्रेस के पटले को 3,31,754 वोट ही हासिल हुए थे. उन्होंने साल 2014 के चुनाव में भी इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीणबाई राठौड़ को 2,95,488 वोटों से हराया था.
राज्य की सभी 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे चुनाव
बताते चलें कि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से फर्स्ट फेज में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 विधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. अहम बात यह है कि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly election, Gujarat Elections
FIRST PUBLISHED : December 01, 2022, 18:27 IST