उधर, स्टार स्ट्राइकर नेमार के बिना खेल रही ब्राजील की टीम ने स्विटजरलैंड को 1-0 से हराकर अंतिम 16 में स्थान बनाया.  साथ ही फ्रांस ने भी प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. पुर्तगाल की टीम दो मैच में दो जीत के साथ ग्रुप-एच में 6 अंकों के साथ नंबर एक पर है. उरुग्वे के दो मैचों में एक ही अंक है. उसे टूर्नामेंट में बने रहने के लिए अपने अगले मुकाबले में घाना को हराना होगा. अभी उरूग्वे की टीम चौथे नंबर पर है. घाना की टीम तीन अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है, जबकि साउथ कोरिया तीसरे नंबर पर है.

पांच बार की चैंपियन ब्राजील ने स्विटजरलैंड को 1-0 से हराकर अंतिम 16 में प्रवेश किया. मैच का एकमात्र व निर्णायक गोल ब्राजील की ओर से केसमिरो ने मैच के 83वें मिनट में किया. ब्राजील के दो मैचों में छह अंक हैं और उसे अभी ग्रुप जी में अपना अंतिम मैच खेलना है, लेकिन टीम ने पहले ही प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है. ग्रुप जी में स्विटरजलैंड के तीन अंक है. सर्बिया और कैमरून के एक एक अंक हैं. स्विटजरलैंड को अगले दौर में पहुंचने के लिए सर्बिया को हराना होगा. वैसे ब्राजील और कैमरून के बीच होने वाले मैच पर निर्भर होगा कि मैच ड्रॉ होने पर भी स्विस टीम अगले चरण में पहुंच पायेगी या नहीं.

क्रिकेट

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली जा रही तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज़ का दूसरा मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका. हेमिल्टन में खेले गए दूसरे वनडे मैच को बारिश के कारण 29-29 ओवरों का कर दिया गया, लेकिन एक बार फिर हुई बारिश के कारण मैच आगे नहीं हो सका.  जब बारिश के कारण खेल रोका गया, उस समय टाॅस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने 12 ओवर और 5 गेंदों में एक विकेट पर 89 रन बना लिए थे. सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल 45  और सूर्यकुमार यादव 34 रन बनाकर नाबाद रहे. कप्तान शिखर धवन 3 रन बनाकर आउट हुए.  सीरीज़ का पहला मैच  7 विकेट से जीतकर न्यूज़ीलैंड तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 से आगे है. अंतिम मैच बुधवार को खेला जाएगा.

बांग्लादेश में तीन  मैचों की ओडीआई सीरीज़ का पहला मैच भारत मीरपुर में 4 दिसंबर को खेलेगा. रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया अपने दो अन्य मैच 7 और 10 दिसंबर को खेलेगी. भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ का पहला टेस्ट मैच चटगांव में 14 दिसंबर से खेलेगी.

विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र के ऋतुराज गायकवाड़ ने विश्व  क्रिकेट  जगत में एक स्वर्णिम उपलब्धि अर्जित की है. ऋतुराज गायकवाड़  ने एक ओवर में 7 छक्के लगाने का दुर्लभ रिकाॅर्ड बनाया है. गायकवाड़ ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ अपने नाबाद दोहरे शतक में  16 छक्के तो लगाए ही साथ ही गायकवाड़ ने पारी का 49वां ओवर कर रहे उत्तर प्रदेश के बांए हाथ के स्पिनर शिवा सिंह के ओवर में 7 छक्के उड़ाए. वे लिस्ट-ए क्रिकेट में एक ओवर में 7 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. शिवा सिंह ने 5वीं गेंद नोबॉल कर दी और फिर फ्रीहिट गेंद पर भी  ऋतुराज ने छक्का लगाया. उन्होंने इस ओवर में 7 छक्के और नोबॉल सहित कुल 43 रन बटोर लिए.  एक ओवर में सात छक्के लगाने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने युवराज सिंह, रवि शास्त्री, हर्षल गिब्स, कीरोन पोलार्ड, सर गैरी सोबर्स, रॉस व्हाइटली, हजरतुल्लाह जजई, लियो कार्टर और थिसारा परेरा जैसे बल्लेबाजों  को पीछे छोड़ दिया.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम ग्राउंड बी में खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में टाॅस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए महाराष्ट्र ने निर्धारित 50 ओवरों में 330 रन बनाए.  जवाब में 331 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम 272 रन बनाकर आल आउट हो गई. उत्तर प्रदेश के लिए आर्यन जुयाल ने 159 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली.  महाराष्ट्र के लिए राजवर्धन हंगारगेकर ने 5 विकेट झटके.  महाराष्ट्र ने इस मुकाबले को 58 रनों से जीत कर सेमीफाइनल में स्थान बना लिया. सेमीफाइनल में महाराष्ट्र का सामना असम से होगा.

असम ने रियान पराग ने 174 रनों की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत जम्मू-कश्मीर   के खिलाफ जीत के लिए मिले 351 रनों का लक्ष्य तीन विकेट खोकर ही प्राप्त कर लिया. अहमदाबाद के गुजरात कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में  जम्मू-कश्मीर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 7 विकेट पर 350 रनों का विशाल स्कोर बनाया.  जम्मू-कश्मीर के दो बल्लेबाज़ों शुभम खजूरिया 120 रन और हेनन नजीर 124 रन की शानदार आतिशी शतकीय पारियां खेलीं. जीत के लिए मिले 351 रनों का लक्ष्य असम ने 46 ओवर और एक गेंद में सिर्फ तीन विकेट खोकर ही प्राप्त कर लिया.  असम की ओर से रियान पराग ने 174 रनों की ज़बदस्त शतकीय पारी खेली.  रियान पराग ने मात्र 116 गेंदों की अपनी पारी में  दर्जन भर चैके तो इतने ही छक्के लगाए. ऋषव दास भी शानदार शतकीय पारी  114 रन बनाकर नाबाद रहे.

सोमवार को ही नरेन्द्र मोदी स्टेडियम ग्राउंड ए खेले गए पहले क्वाटरफाइनल मैच में कर्नाटक ने पंजाब को चार विकेट से हराकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया. पंजाब ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 235 रन बनाए.  अभिषेक शर्मा ने 109 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. कर्नाटक ने जीत के लिए मिले 236 रनों का लक्ष्य अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. रविकुमार समर्थ के 71 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली.  श्रेयस गोपाल ने 42 रन और मनीष पांडेय के 35 रनों की अहम पारियां खेलीं. सेमीफाइनल में कर्नाटक का मुकाबला सौराष्ट्र से होगा.

चिराग जानी के शानदार हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत सौराष्ट्र ने नाडियाड में खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में पांच बार की चैंपियन तमिलनाडु को 44 रनों से हराया.  जीत के लिए मिले 294 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए तमिलनाडु की टीम 249 रन बनाकर पैवेलियन लौट गई. सौराष्ट्र की ओर से चिराग जानी ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट चटकाए. इसके पहले हार्विक देसाई  61, चिराग जानीे 52, और अर्पित वसावड़ा ने 51 रन की तीन शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 293 रन बनाए.

और अंत में अफगानिस्तान ने पहले एकदिवसीय मुकाबले में अफगानिस्तान को 60 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. अफगानिस्तान के इब्राहिम जदरान  ने शतकीय पारी खेलकर श्रीलंका के सामने 8 विकेट के नुकसान पर 294 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 234 रन ही बना सकी।

न्यूज़ 18 हिन्दी पॉडकास्‍ट के साप्ताहिक स्पेशल स्पोर्ट्स बुलेटिन में आज इतना ही.  ताजतरीन खेल खबरों  के साथ हम फिर मुखातिब होंगे. तब के लिए नवीन श्रीवास्तव को इजाज़त दीजिए. नमस्कार.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *