Modinagar | दशमेश खालसा सेवा ट्रस्ट द्वारा साहिब श्री गुरु तेग बहादुर साहिब की शहादत के उपलक्ष्य में पंत पार्क के सामने गोविंदपुरी में दूध के लंगर का आयोजन किया गया।
इससे पूर्व सुबह साढ़े पांच बजे से गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा गोविंदपुरी से बड़ी प्रभात फेरी साहिब श्री गुरु तेग बहादुर साहिब की याद में निकाली गई।
जिसमें कीर्तनीय जत्थे द्वारा गुरु साहेब जी का बाणी का कीर्तन किया गया।
प्रभात फेरी की संगतों का भव्य स्वागत किया गया। जिसमें सरोपा पहनाकर पंज प्यारों का सम्मान किया गया।
गुरुद्वारा साहिब के प्रधान सरदार बलविंदर सिंह का भी सरोपा पहनाकर एवं सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य रूप से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार बलविंदर सिंह, सचिव सुरजीत सिंह ढिल्लों, कैशियर मनमोहन सिंह, सरदार सतवंत सिंह नय्यर, सण्गुरमीत सिंह, सरदार दल्बीर सिंह बेदी, सरदार भूपेंद्र पाल सिंह बच्चों द्वारा लंगर बांटने की सेवा निभाई गई।
इस दौरान विकास भसीन, अध्यक्ष अंकुर अरोड़ा, गुरमीत सिंह, उपाध्यक्ष आशीष अरोड़ा, सरबजोत सिंह नय्यर, डॉ0 केवल थम्मन, विपिन खन्ना, हरजीत सिंह, जितेंद्र अरोड़ा, शिवम कोहली, बलबीर मेहता, सागर भूटानी, गौतम अरोड़ा, कुलदीप शर्मा, सचिन वधावन, अमरजीत सिंह, प्रमोद ढींगरा, सौरभ ढोडी, सोनू धवन, निशात गौड़ एवं महिला शक्ति और बच्चों की टीम से डिम्पी भसीन, हरिंदर कौर नय्यर, भावना अरोड़ा, रैना भूटानी, राधिका, रेनू गुलाटी, शशी गुलाटी, जियासा गुलाटी, गुनगुन दुग्गल, श्रेस्थ अरोड़ा, निशा जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहें।