Modinagar | भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल एवं जिला प्रभारी कांता कर्दम के नेतृत्व में विधानसभा मोदीनगर के आईएमए के पदाधिकारी डॉक्टर्स ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल ने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ0 योगेश सिंघल ने अपने साथ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारी डॉक्टर्स एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। उन्होंने बताया कि उनके भाजपा में आने से संगठन को मजबूती मिलेगी और इसका फायदा हमें आगामी नगर निकाय चुनाव व लोकसभा चुनाव में मिलेगा। जिस तरीके से सभी दलों से कार्यकर्ता भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहें हैं, वह दिन दूर नहीं जब पूरा विपक्षी समाप्त हो जाएगा।
भाजपा की नीतियों से प्रेरित होकर ही विपक्षी दलों के पदाधिकारी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहंे हैं। इस मौके पर डॉ0 योगेश सिंघल ने कहा की वह भाजपा की नीतियों को समाज के बीच में पहुंचाने का कार्य करेंगे और उनके विष्वास पर खरे उतरेंगे। भाजपा ज्वाइन करने में मुख्य रूप से डॉ0 प्राची सिंघल, डॉ0 संजय जयसवाल, डॉ0 देवेंद्र शर्मा, डॉ0 प्रमिला गौर, डॉ0 अजीत राठी, डॉ0 रचना राठी, डॉ0 सौरभ गुप्ता, डॉ0 अजय तोमर, डॉ0 प्रिया तोमर, डॉ0 विजय तोमर, डॉ0 शालिनी गुप्ता, डॉ0 अजय गुप्ता, डॉ0 सुशील गुप्ता, डॉ0 अंजना गुप्ता, डॉ0 विपिन अग्रवाल, डॉ0 राजुल अग्रवाल, डॉ0 दीपक गुप्ता, डॉ0 रश्मि गुप्ता, डॉ0 नरेश गग, डॉ0 नीरज शर्मा, डॉ शिखा यादव, डॉ0 तुषार त्यागी, डॉ0 पुलकित त्यागी, डॉ0 राजीव त्यागी, डॉ0 दिनेश कंसल, डॉ0 विकास कंसल, डॉ0 नीरा आर्य, डॉ0 एसपी आर्य, कतण्ेा गुप्ता, डॉ0 सुनंदा गोविंदा, डॉ0 विकास गोयल, डॉ0 विपिन अग्रवाल, डॉ0 मीनू अग्रवाल, डॉ0 अमित, डॉ सचिन गोयल, डॉ0 अमित राय, कत मनीषा अग्रवाल, डॉ0 संतोष मिश्रा, डॉ0 पल्लवी मिश्रा, डॉ0 पल्लवी मिश्रा, डॉ0 प्रवीण मोदी, डॉ0 अलका मोदी, डॉ0 विकास गुप्ता, डॉ0 नीतू गुप्ता, डॉ0 कपिल मलिक, डॉ0 निधि मलिक, डॉ0 पराग शर्मा, डॉ0 पराग शर्मा, डॉ0 कविता शर्मा, डॉ0 बलदेव सिंह, डॉ0 चंद्रमोहन, डॉ0 अनुज त्यागी, डॉ अनुराग तोमर, संदीप, मीनू चौधरी, डॉ0 विनय पिलानिया, रश्मि पिलानिया, डॉ0 राजेश गुप्ता, डॉ0 विभा गुप्ता, डॉ0 विधि दादू, डॉ0 दीपाली गुप्ता, डॉ0 दीपक सक्सेना सहित गांव कादराबाद प्रधान कपिल चोधरी आदि उपस्थित रहें। सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से सत्येंद्र त्यागी, सतवीर राघव, विनोद गोस्वामी, डॉ0 नरेंद्र गौड़ आदि मौजूद रहें।