हाइलाइट्स
सरफेस लैपटॉप 5 की कीमत 1,07,999 रुपये और Surface Pro 9 की कीमत 1,05,999 रुपये रखी है.
रफेस लैपटॉप 5 दो साइज़- 13.5-इंच और 15-इंच के साथ पेश किया गया है.
Surface Pro 9 एज-टू-एज 13-इंच PixelSense डिस्प्ले के साथ आता है.
नई दिल्ली. माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने अपने दो लैपटॉप Surface Laptop 5 और Surface Pro 9 को लॉन्च कर दिया है, और इसे प्री-ऑर्डर के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया है. कंपनी ने सरफेस लैपटॉप 5 की कीमत 1,07,999 रुपये और Surface Pro 9 की कीमत 1,05,999 रुपये रखी है. ग्राहक इन लैपटॉप को 29 नवंबर से ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. लैपटॉप की कीमत को देखा जाए को ये साफ तौर पर देश में पहले से उपलब्ध आईपैड और मैकबुक के मुकाबले थोड़ा ज़्यादा हैं. ये दोनों लैपटॉप 12th जेनरेशन इंटर कोर i5 और i7 प्रोसेसर के साथ आते हैं. आइए जानते हैं कैसे हैं इनके स्पेसिफिकेशंस…
Surface Laptop 5:- सरफेस लैपटॉप 5 के फीचर्स की बात करें तो ये दो साइज़- 13.5-इंच और 15-इंच में आता है. ये 3:2 पिक्सल सेंस डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है. इसका छोटा वर्जन 13.5-इंच 1TB SSD तक Intel के 12वीं जेनरेशन के Core i5 या i7 प्रोसेसर और 8GB, 16GB, या 32GB RAM के बीच एक ऑप्शन प्रदान करता है.
(ये भी पढ़ें- WhatsApp Chats को हमेशा के लिए सेव करके रख सकते हैं आप, काफी आसान है तरीका)
वहीं इसका 15 इंच का दूसरा वेरिएंट सिर्फ इंटेल के 12 वीं पीढ़ी के कोर i7 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसमें 13.5 इंच के मॉडल के समान रैम और स्टोरेज ऑप्शन हैं. Microsoft ने यूज़र्स के लिए एक बेहतरीन एक्सपीरिएंस बनाने के लिए डॉल्बी एटमॉस 3D स्पेटियल प्रोसेस की पेशकश करके ऑडियो पर जोर दिया गया है.
लैपटॉप एनोडाइज्ड एल्यूमीनियम फिनिश में उपलब्ध है और इसमें 1X USB-C थंडरबोल्ट 4 पोर्ट, 1X USB-A और 3.5mm ऑडियो जैक है.
Surface Pro 9 के स्पेसिफिकेशंस
ये लैपटॉप बिल्ट-इन किकस्टैंड और एज-टू-एज 13-इंच PixelSense डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट की पेशकश करता है. लैपटॉप एक HD कैमरा, ओम्नीसोनिक स्पीकर, डायरेक्शनल माइक्रोफोन और टैक्टाइन सिग्नल के सपोर्ट के साथ माइक्रोसॉफ्ट के कस्टम जी6 चिप से लैस है.
(ये भी पढ़ें- काफी कम हैं इन पॉपुलर OTT प्लान की कीमत, मोबाइल पर मिलेगा Voot, Disney, Prime का आनंद)
इसका इस्तेमाल Microsoft OneNote पर नई इंक फोकस फीचर, या Windows 11 के लिए नए GoodNotes ऐप के साथ किया जा सकता है. कंपनी के मुकाबिक तेजी से डेटा ट्रांसफर के लिए इसमें थंडरबोल्ट 4 कनेक्टिविटी है. ये कई 4K डिस्प्ले के लिए डॉकिंग या ईजीपीयू से कनेक्ट हो सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Microsoft, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 09:03 IST