हाइलाइट्स
ब्लैक फ्राइडे सेल में गार्मिन फेनिक्स 7 को 67,490 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है.
गार्मिन एपिक्स जेन 2 स्मार्टवॉच 89,490 रुपये में उपलब्ध कराई जा रही है.
ब्लैक फ्राइडे सेल में गार्मिन अप्रोच S12 पर 5,500 रुपये की छूट दी जा रही है.
नई दिल्ली. गार्मिन इंडिया की ब्लैक फ्राइडे सेल लाइव हो गई है. सेल में ग्राहक फेनिक्स 7, फेनिक्स 7 एक्स, एपिक्स जेन 2, इंस्टिंक्ट 2 एस सोलर, इंस्टिंक्ट 2 और एप्रोच S12 सहित गार्मिन स्मार्टवॉच की एक सीरीज़ पर बड़ा डिस्काउंट पा सकते है. कंपनी ने ऐलान किया है कि सेल में वॉच पर 11,500 रुपये तक की छूट पाई जा सकती है. आईए जानते हैं सेल के दौरान यहां मिलने वाली टॉप डील्स के बारे में…
ब्लैक फ्राइडे सेल में गार्मिन फेनिक्स 7 को 67,490 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं, फेनिक्स 7एक्स को 1,00,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. सेल में सोलर मॉडल को 78,490 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. Garmin Fenix 7 सीरीज़ स्मार्टवॉच मोड में 37 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलती है.
स्मार्टवॉच 40 से ज़्यादा बिल्ट-इन आउटडोर और इनडोर एक्टिविटी के साथ आती है. इसमें एक इन-बिल्ट टॉर्च है और यह SOS सिग्नल भी भेज सकता है. दूसरी ओर, सोलर वेरिएंट डायल पर सोलर रिंग्स के साथ आते हैं और सूरज की रोशनी के संपर्क में आने पर खुद को पावर दे सकते हैं.
Garmin Epix Gen 2 पर भी डिस्काउंट
गार्मिन एपिक्स जेन 2 स्मार्टवॉच 89,490 रुपये में उपलब्ध कराई जा रही है. इस वॉच पर 11,500 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. डिवाइस ऑलवेज़ ऑन वाली 1.3 इंच की AMOLED स्क्रीन से लैस है. स्मार्टवॉच 24×7 हेल्थ मॉनिटरिंग, हार्ट रेट ट्रैकिंग, स्ट्रेस मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग जैसे कई फीचर के साथ आता है. कंपनी का वादा है कि ये डिवाइस स्मार्टवॉच मोड में 16 दिनों तक की बैटरी लाइफ दे सकती है.
Garmin Instinct 2 series: इस सीरीज की स्मार्टवॉच को 6,000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. ब्लैक फ्राइडे सेल में ये 33,490 रुपये में उपलब्ध कराई जा रही है.
(ये भी पढ़ें- Facebook प्रोफाइल पर चाहिए Blue Tick तो इन आसान स्टेप को फॉलो करके हो जाएगा काम)
Garmin Approach S12
गार्मिन अप्रोच S12 को सेल में 16,990 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. ये कीमत 5,500 रुपये के छूट के बाद की की कीमत है. कहा जाता है कि इस स्मार्टवॉच में जीपीएस मोड में 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ होती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Online Sale, Portable gadgets, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : November 12, 2022, 15:41 IST