हाइलाइट्स
भारतीय महिला हॉकी टीम नेशंस कप की तैयारियों में जुटी
33 संभावित खिलाड़ी एक महीने तक बैंगलुरू में करेंगे ट्रेनिंग
बेंगलुरू. भारतीय महिला हॉकी टीम की मुख्य कोच यानेके शोपमैन ने कहा कि उनकी टीम का लक्ष्य आगामी एफआईएच नेशंस कप के जरिए प्रो लीग के अगले सत्र के लिए क्वालीफाई करना है, जिससे कि उनकी टीम को अगले साल होने वाले एशियन गेम्स और 2024 में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए अच्छी तैयारी का मौका मिलेगा.
भारतीय महिला हॉकी टीम की कोर ग्रुप के 33 सदस्य चार सप्ताह तक चलने वाले राष्ट्रीय शिविर में भाग लेने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं) केंद्र में एकत्रित हुए. राष्ट्रीय खेलों के बाद इन खिलाड़ियों को दो सप्ताह का आराम दिया गया था. भारतीय टीम स्पेन के वैलेंसिया में 10 से 17 दिसंबर के बीच होने वाले महिला नेशंस कप को ध्यान में रखकर तैयारी करेगी.
नेशंस कप में हमारा सामना चोटी की टीमों से होगा: कोच
शोपमैन ने कहा, ‘अगले चार सप्ताह हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण होंगे और हमें सभी विभागों में सुधार करने की जरूरत है. क्योंकि एफआईएच नेशंस कप में हमारा सामना चोटी की टीमों से होगा. यह निश्चित तौर पर चुनौतीपूर्ण प्रतियोगिता होगी क्योंकि सभी टीम टूर्नामेंट जीतकर एफआईएच हॉकी प्रो लीग के लिए क्वालीफाई करने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेंगी.’
उन्होंने कहा कि हमारे लिए प्रो लीग में जगह बनाना महत्वपूर्ण है क्योंकि एशियाई खेलों और पेरिस ओलंपिक से पहले हमें इस प्रतियोगिता में चोटी की टीमों से खेलने का मौका मिलेगा. एफआईएच नेशंस कप में भारत को पूल बी में कनाडा, जापान और दक्षिण अफ्रीका के साथ रखा गया है जबकि आयरलैंड, इटली, कोरिया और स्पेन पूल ए में हैं.
भारतीय महिला कोर ग्रुप: सविता, रजनी एतिमारपू, बिचु देवी खरीबाम, बंसारी सोलंकी, दीप ग्रेस एक्का, गुरजीत कौर, निक्की प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी, अक्षता अबसो ढेकाले, रीत, महिमा चौधरी, निशा, सलीमा टेटे, सुशीला चानू पुखरंबम, ज्योति, नवजोत कौर, मोनिका, मारियाना कुजूर, सोनिका, नेहा, बलजीत कौर, रीना खोकर, वैशाली फाल्के, अजमीना कुजूर, लालरेम्सियामी, नवनीत कौर, वंदना कटारिया, शर्मिला देवी, दीपिका, संगीता कुमारी, रानी, ब्यूटी डुंगडुंग.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hockey, Indian Women Hockey, Sports news
FIRST PUBLISHED : October 26, 2022, 19:09 IST