मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर पेरेंट्स बन गए हैं. बिपासा ने एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है. बिपाशा और करण ने एक नन्ही परी का स्वागत किया है. बिपाशा की टीम ने शनिवार को न्यूज 18 के साथ कपल के पहले बच्चे के जन्म की खबर की पुष्टि की. कपल बहुत ही खुश हैं, क्योंकि उन्होंने खुलासा किया था कि वे एक बेटी चाहते थे. अगस्त में, बिपाशा ने खुलासा किया था कि वह और करण प्रार्थना कर रहे हैं कि उनकी एक बच्ची हो. वे पहले से ही बेबी को ‘वह (फीमेल)’ कहकर संबोधित कर रही थीं.
बिपाशा बसु बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, “जब से हम एक बच्चा चाहते हैं, हमने एक बच्ची की उम्मीद की है. मुझे पता है कि एक बच्चा एक सुंदर उपहार है, और यह किसी भी जेंडर में हो, इसे स्वीकार करना चाहिए. और खास बात यह है कि हम अपने बच्चे को ‘शी’ कहते हैं. हम मानते हैं कि जबसे हमने बेबी प्लानिंग की तबस एक बेबी गर्ल ही चाहते थे.”
बिपाशा बसु,
बिपाशा बसु ने आगे कहा, “करण और मैं शुरू से ही क्लियर थे कि हम एक बेबी चाहते हैं. मुझे इस बारे में कोई आइडिया नहीं है कि इतनी देर क्यों हुई या इसमें समय क्यों लगा. मेरे लिए यह सही समय है. मेरा मानना है कि हमारा अपना बच्चा होना चाहिए. हम अभिव्यक्ति में विश्वास करते हैं.” बिपाशा ने अपनी प्रेग्नेंसी को खूब एन्जॉय किया है.
अगस्त में प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर चौंकाया
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने इस साल अगस्त में फैंस को खुशखबरी दी थी कि उनके घर एक नन्हा मेहमान आने वाला है. इंस्टाग्राम पर बिपाशा ने अपने बेबी बंप की फोटो शेयर कर फैंस को चौंका दिया था. उन्होंने खुलासा किया था कि उनका दो का परिवार अब तीन सदस्यों का परिवार बनने के लिए तैयार है. इसके साथ ही उन्होंने फैंस और फॉलोवर्स को प्यार और प्रार्थना के लिए आभार जताया था.
साल 2016 में हुई थी शादी
बता दें कि बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर 30 अप्रैल, 2016 को शादी के बंधन में बंधे थे. बिपाशा की प्रेग्नेंसी की खबरे साल 2018 में भी आई थी. जब एक इवेंट में उनका कथित बेबी बंप देखने को मिला था. हालांकि, बिपाशा ने उस समय एक ट्वीट के माध्यम से रिपोर्टों का खंडन किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bipasha basu, Karan Singh Grover
FIRST PUBLISHED : November 12, 2022, 14:42 IST
