मुंबई. Bigg Boss 16 Latest Update: ‘बिग बॉस 16’ के लेटेस्ट ‘शुक्रवार का वार’ में घरवालों के बीच काफी हंगामा देखने को मिला. शो की शुरुआत में टीना दत्ता और प्रियंका चौधरी के बीच किचन के काम को लेकर बहस होती है. प्रियंका टीना को बॉसी बताती है. इसके बाद, वहीं, गौतम विज और सौंदर्या शर्मा के बीच भी अनबन शुरू होती है. सौंदर्या, गौतम के प्यार टेस्ट लेते नजर आती हैं, जिससे वहे इमोशनल दिखाई देते हैं और स्मोकिंग एरिया के बाहर रोते हैं. साजिद खान उनसे इसकी वजह पूछते हैं. इतने में सौंदर्या आती हैं और उन्हें दिलासा देती है.
फिर खाने को लेकर सौंदर्या शर्मा और गौतम विज में बहस होती है. सौंदर्या उन्हें सिगरेट पीने के बजाया खाना खाने के लिए बोलती है. लेकिन गौतम नहीं मानते और फिर वह किचन में रोने लगते हैं. तभी शालीन दोनों को समझाने की कोशिश करते नजर आते हैं. बाद में, घर में सनी लियोनी और अर्जुन बिजलानी के एंट्री होती हैं, दोनों यहां ‘स्प्लिट्सविला एक्स4’ सीजन का प्रमोशन करने पहुंच थे.
अर्जुन बिजलानी और सनी लियोनी घर के लड़कों और लड़कियों को दो टीम में बांट देते हैं और उनके बीच मुकाबला करवाते हैं. सबसे पहले वो गोरी नागोरी और शालीन भनोट के बीच एक डांस मुकाबला करवाते हैं, जिसमें गोरी की जीत होती है. इसके बाद वह अंकित से लैप डांस करवाते हैं. फिर वह टीना दत्ता और अंकित के बीच एक टास्क देते हैं.
आखिर में, अर्जुन बिजलानी अंकित से शिव ठाकरे के बारे में बोलने के लिए कहते हैं. लेकिन दोनों के बीच बहस होती है और प्रियंका चौधरी भी शिव पर आरोप लगाती हैं. इसके बाद, अर्जुन और सनी घर से बाहर चले जाते हैं. लेकिन प्रियंका और शिव की बुरी तरह से बहस होती है. इस बहस में एमसी स्टैन और अंकित गुप्ता भी शामिल होते हैं.
इसके बाद, सनी लियोनी और अर्जुन बिजलानी सलमान खान के पास पहुंचते हैं और उनके साथ एक कबूतर और चिट्ठी वाला टास्क करते हैं. फिर सलमान प्रियंका चौधरी और अंकित को एक्टिविटी रूम में बुलाते हैं और दिखाते हैं बाहर उनकी दोस्ती को लेकर क्या परसेप्शन बने हुए. कई फैंस के सवाल होते हैं कि प्रियंका, अंकित को कंट्रोल करती हैं. फिर सलमान दोनों को अपना रिलेशनशिप क्लियर करने के लिए बोलते हैं.
प्रियंका चौधरी बताती हैं कि उन्हें अंकित गुप्ता से एक तरफा प्यार है. दोनों ही सलमान को बताते हैं कि उनके बीच कुछ नहीं बस दोस्ती है. लेकिन सलमान इससे सहमत नहीं होते. सलमान प्रियंका से कई सवाल पूछते हैं. प्रियंका सलमान से पूछती हैं,”मैं जा रही हूं क्या आज?” लेकिन सलमान इसे इग्नोर करते हैं और सेक्रीफाइस करने के लिए उनकी सराहना करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Arjun Bijlani, Bigg boss, Sunny Leone
FIRST PUBLISHED : November 12, 2022, 08:48 IST
