हाइलाइट्स

नेपोली ने चैंपियंस लीग में लीवरपूल को 4-1 से हराया
पिछले सत्र के उप विजेता रही है लीवरपूल
नेपोली ने पहले हाफ मे तीन और दूसरे हाफ में एक गोल दागा

नई दिल्ली. नेपोली (Napoli) ने चैंपियन्स लीग फुटबॉल में पिछले सत्र के उप विजेता लीवरपूल (Liverpool) पर बुधवार को 4-1 की आसान जीत दर्ज की. ग्रुप के पहले दौर के मैच में नेपोली ने पहले हाफ मे तीन जबकि दूसरे हाफ में एक गोल दागा. नेपोली को पियोत्र जीलिंस्की ने पेनल्टी पर गोल दागकर बढ़त दिलाई जिसके बाद आंद्रे फ्रेंक जेंबो एनगुइसा ने टीम की बढ़त को दोगुना किया.

एटलेटिको मैड्रिड के कोच डिएगो सिमियोन के बेटे जियोवानी सिमियोन ने इसके बद स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरकर गोल दागा और नेपाली को 3-0 से आगे किया. मध्यांतर के दो मिनट बाद जीलिंस्की ने एक और गोल दागकर नेपोली को 4-0 की बढ़त दिला दी.

यह भी पढ़ें- फ्रांसिस टियाफो अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे, इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ नाम

लीवरपूल की ओर से मैच का एकमात्र गोल 49वें मिनट लुई डियाज ने किया. लीवरपूल की नेपल्स के स्टेडियो डिएगो अर्मांडो माराडोना में चार मैच में चौथी हार है.

Tags: Champions league, Football, UEFA Champions League

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *