नई दिल्ली. दिल्ली में जहरीली होती हवा के चलते विशेषज्ञों ने इससे स्वास्थ्य पर पड़ने वाले गहरे प्रभावों को लेकर चेता दिया है. वायु प्रदूषण से त्वचा की गंभीर समस्याएं होने की संभावना है. त्वचा विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता शुक्रवार को एक बार फिर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आ गई है. दुनिया का यह गैस चैंबर शहर निश्चित रूप से कई गंभीर त्वचा रोगों की तरफ बढ़ रहा है. इनमें आंखों के नीचे अंधेरा, आंखों के सफेद रंग को धूल भरे पीले रंग, एक्जिमा, एलर्जी, उम्र बढ़ने, त्वचा की झुर्रियों और त्वचा के कैंसर का खतरा है, इसलिए दिल्ली के लोगों को स्वस्थ जीवन शैली के लिए हर संभव प्रयास करने की ज़रूरत है.
दिल्ली की सीनियर डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. दीपाली भारद्वाज कहती हैं कि इस समय त्वचा से संबंधित मरीज बड़ी संख्या में आ रहे हैं. उन्होंने स्वस्थ आहार का पालन करने और आसपास के वातावरण को स्वस्थ रखने के लिए कमरे में कपूर जलाने का सुझाव दिया. हवा में ऑक्सीजन अणुओं को बढ़ाने के लिए सोने से पहले रोजाना 5-10 मिनट के लिए अपने शयनकक्ष में कपूर जलाएं. इसके अलावा, इनडोर पौधों को रखने से स्वस्थ श्वसन प्रणाली को बनाए रखने में भी मदद मिल सकती है. त्वचा को स्वस्थ और हाइड्रेटेड रखने के लिए ज्यादा पानी पीने की आवश्यकता है.
बिना डॉक्टर से पूछे न लें कोई दवा
उन्होंने आगे किसी भी प्रकार की दवा को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श करने पर जोर दिया, जिसमें कहा गया था कि हवा से होने वाली बीमारियों का अलग-अलग लोगों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. किसी भी प्रकार की दवा लेने से पहले हमेशा अपने त्वचा चिकित्सक से परामर्श लें, क्योंकि वायु जनित रोग हर व्यक्ति को अलग तरह से प्रभावित कर सकते हैं और त्वचा की आवश्यकताएं भी भिन्न हो सकती हैं.
प्रदूषण से बढ़ त्वचा में सूजन
मुंबई स्थित त्वचा विशेषज्ञ और हेयर प्लांट सर्जन, डॉ सोनाली कोहली कहती हैं कि वायु प्रदूषक त्वचा पर ऑक्सीडेटिव तनाव बढ़ाते हैं, जिससे इसमें सूजन हो जाती है, जिससे त्वचा की उम्र बढ़ जाती है. डॉ सोनाली कोहली ने कहा, ‘त्वचा के प्रदूषण और ऑक्सीडेटिव क्षति का सीधा आनुपातिक संबंध है. बढ़ते वायु प्रदूषक हमारी त्वचा पर ऑक्सीडेटिव तनाव को बढ़ाते हैं, जिससे त्वचा में सूजन और एलर्जी होती है जो त्वचा की उम्र बढ़ने को और बढ़ा देती है.’
दिल्ली में एक्यूआई ‘बहुत खराब’
वहीं, दिल्ली की वायु गुणवत्ता 324 के एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के साथ ‘बहुत खराब’ श्रेणी के निचले छोर पर बनी हुई है. शुक्रवार की सुबह राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में धुंध की मोटी परत छा गई है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में भी खराब हवा जारी रही, क्योंकि नोएडा और गुरुग्राम ने भी क्रमशः 371 और 349 के एक्यूआई के साथ ‘बहुत खराब’ वायु गुणवत्ता दर्ज की. दिल्ली में पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर क्रमशः ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 178 और ‘खराब’ श्रेणी में 303 दर्ज किया गया. राष्ट्रीय राजधानी के सभी प्रमुख निगरानी स्टेशनों पर दर्ज एक्यूआई भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi air pollution, New Delhi AQI, New Delhi news, Skin care
FIRST PUBLISHED : November 11, 2022, 17:22 IST
