नई दिल्ली. देश में बहुत जल्‍द फुटबॉल मैचों में रेफरी की भूमिका निभाने वालों के दिन बदलने वाले हैं. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) इसकी तैयारी में जुटा है. एआईएफएफ की ओर से बहुत जल्‍द देश भर में 50 रेफरी नियुक्‍त किए जाएंगे. साथ ही उन्‍हें अच्‍छा खासा भुगतान भी दिया जाएगा हालांकि यह नियुक्तियां अनुबंध के आधार पर की जाएंगी.

80 हजार तक मिलेगा वेतन
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की ओर से नियुक्‍त किए जाने वाले रेफरी को 50 हजार से 80 हजार रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा, जिससे उनका जीवनयापन हो सके. बता दें कि अभी मौजूदा समय में रेफरी का पारिश्रमिक बहुत कम है. राज्य लीग में एक रेफरी को 2500 से 5000 रुपये और राष्ट्रीय लीग में 8000 से 10,000 रुपये तक मिलते हैं. यह सालाना ढाई लाख रुपये से तीन लाख रुपये होते हैं, जो आजीविका चलाने के लिए काफी कम है.

क्‍या कहते हैं पदाधिकारी
एआईएफएफ के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने मीडिया से बातचीत में बताया कि रेफरी के स्तर में तभी सुधार किया जा सकता है. जब रेफरी को पर्याप्‍त पैसा मिले जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें और वह पूर्णकालिक पेशे के रूप में काम कर सकें. इसके लिए उन्‍हें एक निश्‍चित मानदेय देना होगा. आने वाले समय में देश भर में 50 रेफरी नियुक्‍त किए जाएंगे. बता दें कि इंडियन सुपर लीग टीमों के विदेशी कोच भारतीय रेफरी की उनकी ‘त्रुटियों’ के लिए आलोचना करते रहे हैं. चौबे ने कहा कि ‘‘ आईएसएल, आई-लीग या संतोष ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंटों में रेफरी के गलत फैसले से जुड़ी शिकायतें मिलती रही है. इससे टीमों का प्रदर्शन प्रभावित होता है. इस मुद्दे को सुलझाने के लिए तय किया है कि 50 रेफरी नियुक्त किए जाएंगे और उनमें से प्रत्येक को 50,000 से 80,000 रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा’’ उन्होंने कहा कि ऐसा होने पर रेफरी पूरी तरह से अपने काम पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें…
SAIL में इन पदों पर बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरा मौका, आवेदन शुरू
IWAI में 12वीं, ग्रेजुएट इन पदों पर पा सकते हैं नौकरी, इस दिन से आवेदन शुरू

Tags: Career, Football, Jobs in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *