हाइलाइट्स

झुंझुनूं के मौजास गांव के रहने वाले हैं अभिषेक शेखावत
अभिषेक सात साल तक डिस्ट्रिक्ट टीम की कप्तानी कर चुके हैं
अभिषेक भारत और ओमान क्रिकेट के लिए भी काम कर चुके हैं

कृष्ण शेखावत.

 झुंझुनूं. राजस्थान में अब खेलों में ही नहीं बल्कि खेल प्रबंधन में भी युवा अपने कौशल का जलवा दिखा रहे हैं. ऐसे ही एक युवा हैं झुंझुनूं (Jhunjhunu) जिले के अभिषेक शेखावत (Abhishek Shekhawat). सैनिक बाहुल्य झुंझुनूं जिले के अभिषेक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) में अपनी जगह बनाई है. अभिषेक इससे पहले ओमान क्रिकेट में बतौर अधिकारी काम चुके हैं. झुंझुनूं के मंडावा इलाके के मौजास गांव निवासी अभिषेक शेखावत को आईसीसी में क्रिकेट में डेवलपमेंट मैनेजर के रूप में नियुक्त किया गया है.

अभिषेक ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत पहले झुंझुनूं जिले के लिए खेलकर की थी. उन्होंने एक खिलाड़ी के रूप में 7 साल तक डिस्ट्रिक्ट टीम की कप्तानी की है. वे पेशेवर खेल प्रबंधक हैं. आईसीसी के सभी सदस्य क्रिकेट के विकास, कोच और अंपायर के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. अभिषेक को इस क्षेत्र का खासा अनुभव है. अभिषेक पहले भारत और ओमान क्रिकेट में कई भूमिकाओं में काम कर चुके हैं.

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में अहम भूमिका निभा चुके हैं
अभिषेक शेखावत को 108 सदस्य देशों में रणनीतिक नेतृत्व प्रदान करने का काम सौंपा जाएगा. उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए कार्यबल प्रशिक्षण कार्यक्रम भी डिजाइन और वितरित करना होगा. आईसीसी दुनिया में क्रिकेट के खेल को विकसित करने के लिए केंद्रित है. इसके 108 सदस्य में से अभिषेक के पास आईसीसी के सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करके की जिम्मेदारी होगी. आईसीसी में शामिल होने से पहले अभिषेक ने ओमान क्रिकेट के लिए काम किया है. अभिषेक आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं. उनके पिता डॉ. हनुमान सिंह शेखावत वर्तमान में मंडावा में रहते हैं.

अभिषेक ने इनका दिया है अपनी सफलता का श्रेय
अभिषेक ने अपनी अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता डॉ. हनुमान सिंह शेखावत, मां मंजू राठौड़, परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ही झुंझुनूं क्रिकेट के अधिकारियों राजेंद्र सिंह राठौड़, हरीशचंद्र सिंह और वीरेंद्र सिंह को दिया है. अभिषेक ने झुंझुनूं क्रिकेट के अधिकारियों से ही क्रिकेट और इसके प्रबंधन कौशल को सीखा था. अभिषेक की इस उपलब्धि से इलाके के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है.

Tags: Cricket news, ICC, International Cricket, Jhunjhunu news, Rajasthan news, Sports news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *