नांदेड़: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार स्वास्थ्य कारणों से कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल नहीं होंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. रमेश ने संवाददाताओं को यहां संबोधित करते हुए कहा कि शरद पवार (81) ने पहले इस पैदल यात्रा में शामिल होने पर सहमति जतायी थी. कांग्रेस के संचार महासचिव रमेश ने कहा, ‘‘हाल ही में वह (पवार) अस्पताल में भर्ती हुए थे और आराम करने की चिकित्सकों की सलाह के मद्देनजर वह यात्रा में शामिल नहीं होंगे.’’
पवार की बेटी और राकांपा की लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल तथा राकांपा नेता जितेंद्र आव्हाड, इस पैदल यात्रा में शामिल होने के लिए यहां पहुंच गये हैं. ये नेता राहुल गांधी की सार्वजनिक सभा में शाम को शामिल होंगे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी इस रैली में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें- गुजरात: BJP की पहली कैंडिडेट लिस्ट में मोरबी विधायक पर गिरी गाज, 5 मंत्रियों के टिकट भी कटे
रमेश ने कहा कि पवार जब अस्पताल में थे तो राहुल गांधी ने उनसे बातचीत की थी. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘पवार ने यात्रा में शामिल होने के लिए अपनी सहमति जतायी थी, आराम करने की चिकित्सकों की सलाह के कारण वह यात्रा में भाग नहीं लेंगे.’’ शिवसेना नेता और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे शुक्रवार को इस यात्रा में शामिल होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aditya thackeray, Bharat Jodo Yatra, Jairam ramesh, Rahul gandhi, Sharad pawar
FIRST PUBLISHED : November 10, 2022, 17:44 IST