Modinagar | पालिका परिषद में चार गांवो के साथ दो गांवो के हिस्से को जोड़ने जाने के बाद हुयें विस्तारीकरण के चलते वार्डाे के आरक्षण का खाका तैयार हो चुका है। इसी बीच नगर निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। खासकर नगर पालिका क्षेत्र में 34 वार्डाे में कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है, जहां विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में पोस्टर या बैनर लगे हुए नजर न आ रहें हो। यह बैनर व पोस्टर उन दावेदारों के हैं, जिन्होंने पालिका सभासद का चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोक दिया है। खास तौर पर सत्तारूढ दल के संभावित सभासद पद का दावा कर वोट मांगी जा रही हैं। पोस्टर में लिखे शब्द तो कार्यक्रम की बधाई देने के हैं, पर उनका सीधा असर वार्डों के चुनावी समीकरण पर पड़ रहा है। हर पोस्टर से किसी दावेदार का समीकरण बनता नजर आ रहा, तो किसी का बिगड़ता। हालांकि वार्डाे का आरक्षण चार नवंबर तक ही स्पष्ट होगा। नगर पालिका के 34 वार्डों में से अनुसूचित जाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षित कई वार्ड इस बार सामान्य होंगे, इनमें से करीब छः वार्ड पूरी तरह अनुसूचित जाति के लिये पांच सामान्य महिला के लिए आरक्षित होंगे। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये सात वार्ड आरक्षित होंगे। बहरहाल, परिसीमन के बाद नगर पालिका का भूगोल बदल जायेगा।
शहर पर दबदबा कायम रखने वाले पुराने धुंरधर नेताओं को भी इस बार नये परिसीमन में जुटे गांव रोरी, बेगमाबाद, सीकरीखुर्द, सीकरीकला, बिसाोखर, फफराना, गदाना गांव के कुछ हिस्से के शामिल होने पर कडी मशक्कत करनी पड़ेगी। बाबजूद इसके अभी से ही सभासद पद व पालिकाध्यक्ष के संभावित दावेदार अपनी तैयारियों में जुट गयें।
उन्हें इदस बात से कोई शिकबा नहीं की आरक्षण का गणित किस करवट बैठेगा वह तो बस हाथी जैसी मस्त चाल में बैठकों के दौर में मसत नजर आ रहे है। सभासदों ने भी कमान संभाल ली है ओर लोगों से राम राम जी के साथ ही चरण वंदन भी शुरू हो चुका है।