Modinagar | तुलसीराम माहेश्वरी विद्यालय के प्रांगण में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147 वी जयंती मनाई गई और उनके चित्र पर माल्यापर्ण करते हुये उनके कार्यों का उल्लेख किया गया।
विद्यालय प्रबंधक विनोद माहेश्वरी, गौरव माहेश्वरी व राधिका माहेश्वरी की प्रेरणा से विद्यालय की प्रधानाचार्या रजनी ओहरी व उप प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा शर्मा ने महापुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147 वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किए और भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की 37वीं पुण्यतिथि पर उनका स्मरण कर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किए। वक्ताओं ने महापुरूषों के द्वारा देशहित में किए गये कार्यों का उल्लेख करते हुये बच्चों से उनके पदचिन्हों पर चलने का आहवान किया।