Modinagar एक मकान का ताला तोड़कर बदमाशों ने लाखों का सामान चोरी कर लिया। घटना के समय मकान मालिक परिवार के साथ रिश्तेदारी में गया था। जानकारी मिलने पर पता चला है कि चोरी हुए सामान में अंगूठी, चेन, दस हजार नगदी व दो मोबाइल आदि है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
निवाड़ी रोड़ स्थित शिवपुरी कॉलोनी के उमेश कुमार के मुताबिक, शिवपुरी में उनके दो मकान हैं। गली नंबर एक व दूसरा गली नंबर चार में, वह 11 अगस्त को एक नंबर गली वाले मकान पर थे।
इस बीच कुछ चोर गली नंबर चार वाले मकान में आए। ताला तोड़कर सेफ में रखा सामान चोरी कर लिया। चोरी हुए सामान में दस हजार की नकदी, ज्वेलरी व एक मोबाइल था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
