Modinagar | शत्रु सम्पति प्रकरण को लेकर पुनः प्रभावित लोगों की एक विशाल बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रभावित लोगों ने अपने विचार रखें ओर आगामी कार्रवाही की रूपरेखा तैयार की। गांव सीकरीखुर्द में कालू सिंह चेयरमैन के आवास पर आहूत बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी भी मौजूद रहें।
उन्होंने कहा कि सांसद सत्यपाल सिंह को इस पूरे प्रकरण से अवगत कराया जा चुका है और उन्होंने तत्काल प्रभाव से त्वरित कार्रवाही करते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र प्रेषित किया है। विनोद गोस्वामी ने कहा कि हम सभी प्रभावित लोगों की मदद के लिए कटिबद्ध है। इस दौरान नवाब अली, कालू सिंह, हरबीर सिंह, धारा प्रधान, नवाब प्रधान, अभिषेक कुमार, राहुल गुर्जर, नवीन जैन आदि ने भी अपने विचार रखें। बैठक में देव पंड़ित, मोनु प्रधान, धनबीर सिंह, नरेंद्र गुर्जर, सुंदेर गुर्जर, संजय, गौरव गुर्जर, राहुल बाल्मीकी, रणबीर सिंह, उत्तम प्रधान, विक्रम भामा, मोनु धामा, अभिषेक तंवर सहित अनेक लोग मौजूद रहें।