Disha Bhoomi

Modinagar |  शत्रु संपत्ति प्रकरण को लेकर सैकड़ों प्रभावित लोग गुरूवार को प्रशासन के द्वारा की जा रही फाइलों की जांच के लिए तहसील कार्यालय पहुंचे ।
जिला प्रशासन द्वारा गतदिनों पूर्व जांच कमेटी में 5 अधिकारी नियुक्त किए गए थे, हर बार की भांति दो अधिकारियों की उपस्थिति देखकर लोगों ने रोष जाहिर किया। उसके बाद शत्रु संपत्ति से प्रभावित लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल एसडीएम शुभांगी शुक्ला से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने उनसे मांग की कि लगभग 700 फाइल तहसील में आई हुई है 15 दिन में एक बार कुछ फाइलों की जांच होती है, अगर इसी तरह से कार्य चलता रहा तो सभी फाइलों की जांच एक वर्ष से भी अधिक समय में पूरी नहीं हो पायेंगी। फाइलों की जांच के लिए प्रभावित लोगों को सूचित करने का तरीका भी ठीक न होने पर लोगों ने रोष जाहिर किया। व पूरी संपत्ति किन सबूतों के आधार पर शत्रु संपत्ति घोषित की गई है। उन कागजों की मांग भी रखी गई। एसडीएम शुभांगी शुक्ला ने तीन दिन पहले सूचित करने व मंगलवार व शुक्रवार का दिन जांच के लिए निर्धारित करके जल्द से जल्द जांच पूरी करने का आश्वासन दिया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य व किसान नेता डॉ0 बबली गुर्जर ने बताया कि गलत तरीके से शत्रु संपत्ति घोषित करने के साथ-साथ जांच प्रक्रिया में विलंब किया जा रहा है। जिसको लेकर प्रभावित लगभग 50,000 लोगों में काफी रोष व्याप्त है। अगर प्रशासन के द्वारा जल्द से जल्द निष्पक्ष जांच करके घोषित की गई शत्रु संपत्ति की पूरी जमीन के दस्तावेज से शत्रु संपत्ति नहीं हटाया जाता है, तो एक बड़ी पंचायत करके जल्द ही बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से कालू चेयरमैन, देव शर्मा, मुकेश गर्ग, ओमदत्त शर्मा, कटार सिंह, राहुल गुर्जर, धनवीर, संजीव महेश्वरी, नवाब अली, सुंदर गुर्जर, नवाब प्रधान, एडवोकेट अनिरुद्ध, आशीष गुर्जर आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *