Modinagar | एक महिला को पैसे देने के बहाने बुलाकर जमकर मारपीट की गई। विरोध करने पर भुगत लेने की धमकी दी है। पीड़िता ने थाने में तहरीर दे कार्रवाही की मांग की है।
निधी पुण्डीर गिन्नी देवी महिला डिग्री कॉलेज मे व्यूटीशियन की अध्यापिका हैे। मंगलवार देर शाम को पूनम नाम की महिला ने पैसे देने के लिये निधी को बखरवा मार्ग पर स्थित ब्यूटी पार्लर मे बुलाया।
पैसे के लेनदेन को लेकर दोनों में विवाद हो गया। पूनम के पति राम व उनके के एक और अन्य साथी ने निधी के साथ मारपीट शुरू कर दी। किसी तरह वंहा से भाग कर पीड़िता थाने पंहुची और आरोपियों के विरूध तहरीर दे कार्रवाही की मांग की है। थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर ही आरोपियों के विरूध रिपोर्ट दर्ज कर अग्रीम कार्रवाही की जा रही है।