Modinagar | करवा चौथ पर्व के लिए बाजार तैयार है। कई दिन बाद बुधवार को दिन में बारिश से राहत थी। ग्राहकों की ज्यादा भीड़ नहीं थी, फिर भी अपर बाजार, गुरूद्वारा रोड, फफराना रोड, गोविन्दपुरी, गांधी मार्किट, कस्बा रोड स्थित दुकानों पर चूड़ियां खनक रही थीं, कास्मेटिक का कारोबार चमकने लगा है। जिन युवतियों की शादी के बाद पहली करवा चौथ है, उनमें गजब का उत्साह है। वे सजने का सामान खरीदने पहुंचीं और बाजारों में ग्राहक दिखे।
मेकअप सामान की बिक्री बढ़ी
बाजार में मेकअप के सामान की बिक्री में उछाल आया है। पिछले एक सप्ताह से सुहागिनें कास्मेटिक उत्पादन खरीदने के लिए पहुंची। पिछले चार दिन से बारिश ने महिलाओं की खरीदारी में खलल डाला था। जब बुधवार को बारिश थमी, तो महिलाओं की टोलियां अपर बाजार, गुरूद्वारा रोड, फफराना रोड, गोविन्दपुरी, गांधी मार्किट, कस्बा रोड सहित अन्य बाजारों में खरीदारी करते हुए देखी गईं। फिरोजाबाद की चूड़ी, बोरोसिल कंगन व जूड़ा की बाजार में तमाम वैरायटी हैं। विभिन्न परिधानों के मैचिंग की चूड़ियों की भी बाजार में मांग है। सौंदर्य प्रसाधन के साथ चूड़ियों का खास महत्व होता है।
नवविवाहितें कर रहीं लाल रंग की चूड़ियां पंसद
नवविवाहिताए, लाल रंग की चूड़ियां ज्यादा पसंद कर रही हैं। सिंपल व प्लेन लाल रंग की चूड़ियां 40 रुपये दर्जन से लेकर 100 रुपये दर्जन तक बाजार में मिल रही हैं। 50 रुपये से लेकर 500 रुपये तक का कंगन बाजार में मिल रहा है। सुहागिनें करवाचौथ पर उपहार स्वरूप श्रंगार का सामान व चूड़ी भेंट करती हैं, अपनी सांस व बुजुर्ग महिलाओं को दिए जाने वाले इस उपहार की खरीदारी के लिए हर रेंज में सौदर्य प्रसाधन उत्पादन व चूड़ियां उपलब्ध हैं।
करवाचौथ की खरीदारी के लिएमहिलाएं आई हैं। अच्छी बिक्री हुई है। चूड़ी के साथ मेकअप का सामान भी खरीदा गया है। मौसम पर बाजार निर्भर है। व्यापारी अमरपाल कहते है कि सौंदर्य प्रसाधन की बिक्री में उछाल आया है। शाम को महिला ग्राहक खरीदारी के लिए आईं। आने वाले तीन दिनों तक अच्छी बिक्री की उम्मीद है। चुड़ियों के व्यापारी अख्तर अली कहते है कि कई दिन बाद मौसम खुला है। बाजार में खरीदारी के लिए महिलाऐं आई है। चूड़ियों के साथ अन्य सौंदर्य प्रसाधन के उत्पाद खरीदे हैं।