Modinagar |  वैश्य समाज मोदीनगर की ओर से दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित सीएमडी सभागार में गुरुवार को महाराजा अग्रसेन की 5146वीं जयंती धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर वैश्य सम्मेलन एवं सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वैश्य समाज के लोगों को महाराजा अग्रसेन के सिद्धांतों व आदर्शों को अपनाने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य डॉ0 अनिल अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि जगदीश प्रसाद मोदी व एमएलसी दिनेश गोयल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद बाहर से बुलाए गए कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर संमा बांध दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेंद्र अग्रवाल ने की। इस मौके पर राज्यसभा सदस्य डॉ0 अनिल अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज को राजनीति में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाने के लिए एकजुट होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि समाज के लोग देश सेवा के अलावा सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। वैश्य समाज के लोग हमेशा गरीब, असहाय की मदद को आगे रहते है। एमएलसी दिनेश गोयल ने कहा कि आर्थिक समाजिक व देश सेवा करना हमारा कर्तव्य है। कार्यक्रम में अभिमन्यु गुप्ता, प्रमोद मित्तल, घनश्याम गर्ग, विश्वदीप गोयल, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, पालिका चेयरमैन अशोक महेश्वरी, डॉ0 पूनम गर्ग, मूलचंद गर्ग आदि ने भी अपने विचार व्यथ्त किए। वक्ताओं ने कहा कि महाराजा अग्रसेन के दिखाए मार्ग पर चल कर ही हम आगे बढ़ सकते हैं।
कार्यक्रम संयोजक देवराज मित्तल, अध्यक्ष प्रमोद सिंहल, अश्वनी गुप्ता, पीयूष गुप्ता, संदीप मित्तल ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता स्वदेश जैन, सतीश जैन, रामकिशोर अग्रवाल, संजय गुप्ता, भानू गुप्ता, नवीन जायसवाल व संदीप मोदी सहित सैकड़ों वैश्यबंधु मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *